शशि थरूर के बयानों से कांग्रेस हाई कमान नाराज, सर्जिकल स्ट्राइक्स के दावे पर उदित राज ने घेरा

कांग्रेस पार्टी और सांसद शशि थरूर के बीच सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विवाद बढ़ रहा है. पार्टी नेतृत्व थरूर की बीजेपी सरकार की प्रशंसा करने वाली बयानबाजी से नाराज है. वरिष्ठ नेता उदित राज ने थरूर को "सुपर बीजेपी प्रवक्ता" बताया है. थरूर ने अपनी बात पनामा दौरे के दौरान कही, जिसका कांग्रेस में विरोध हो रहा है.

Advertisement
शशि थरूर शशि थरूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

कांग्रेस पार्टी और सांसद शशि थरूर के बीच विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व बताया जा रहा है कि थरूर से नाराज चल रहे हैं. पार्टी नेतृत्व ने उस बयान पर नाराजगी जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी सरकार में पहली बार क्रॉस-बॉर्डर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी. थरूर ने यह बयान पनामा में एक बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल के कार्यक्रम में दिया था.

Advertisement

कांग्रेस का आधिकारिक तौर पर रुख रहा है कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में छह सर्जिकल स्ट्राइक्स की गई थीं, जिनका सार्वजनिक तौर पर प्रचार नहीं किया गया था. पार्टी नेतृत्व थरूर की इस स्थिति से नाराज है क्योंकि उन्हें लगता है कि थरूर नरेन्द्र मोदी सरकार को सैन्य ऑपरेशन जैसे "ऑपरेशन सिंदूर" पर कवरफायर दे रहे हैं, जिसमें भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया था.

यह भी पढ़ें: 'हमने चीखें सुनी हैं...और फैसला किया सिंदूर के घावों को आतंकियों के खून से भरेंगे', पनामा में बोले शशि थरूर

कांग्रेस मानती है सीजफायर के बाद बैकफुट पर है सरकार

कांग्रेस पार्टी का मानना है कि सरकार ने अचानक सीजफायर के बाद अपने रुख में पीछे हटना शुरू कर दिया है और विपक्ष को इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए. तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर अभी पनामा में भारत के बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में अमेरिका का दौरा पूरा किया है.

Advertisement

शशि थरूर को बताय 'सुपर बीजेपी प्रवक्ता'

वरिष्ठ कांग्रेस नेता उदित राज ने भी शशि थरूर पर हमला करते हुए उन्हें "सुपर बीजेपी प्रवक्ता" कहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि थरूर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में बीजेपी के किसी भी सदस्य से बेहतर काम कर रहे हैं. उदित राज ने कहा, "कांग्रेस सांसद शशि थरूर बीजेपी के सुपर प्रवक्ता हैं और जो बीजेपी नेता पीएम मोदी और सरकार के पक्ष में नहीं बोलते, वह थरूर बोल रहे हैं."

उदित राज ने कहा कि केंद्र सरकार सेना की कार्रवाई का गैरमुनासिब तरीके श्रेय ले रही है. उन्होंने कहा, "पहले की सरकारें वर्तमान सरकार जैसी नहीं थीं. यह सरकार कुछ भी नहीं करती लेकिन फिर भी इसका श्रेय लेती है."

अपने बयान में शशि थरूर ने क्या कहा?

थरूर ने 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 की बालाकोट स्ट्राइक का समर्थन करते हुए एक मीटिंग में कहा, "हाल के वर्षों में आतंकवादियों को समझ आ गया है कि उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. पहली बार भारत ने सितंबर 2016 में नियंत्रण रेखा के पार जाकर उरी स्ट्राइक की थी."

यह भी पढ़ें: 'हमने चीखें सुनी हैं...और फैसला किया सिंदूर के घावों को आतंकियों के खून से भरेंगे', पनामा में बोले शशि थरूर

थरूर ने यह भी कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान भारत ने नियंत्रण रेखा पार नहीं की थी, लेकिन 2019 में पुलवामा हमले का जवाब देने के लिए भारत ने न सिर्फ नियंत्रण रेखा बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा भी पार की. पनामा में तीन दिवसीय राज्य दौरे पर यह बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में है. इस प्रतिनिधिमंडल में अन्य सांसदों के साथ-साथ पूर्व भारत के अमेरिकी राजदूत तरनजीत सिंह संधू भी शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement