'शंकर मिश्रा ने शराब के चार पेग पिए, वह होश में नहीं थे', फ्लाइट में मौजूद चश्मदीद ने बताई पूरी घटना

न्यू यॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर कथित रूप से पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को पुलिस गिरफ्तार करके दिल्ली ले आई है. पिछले साल 26 नवंबर को महिला के साथ यह घटना हुई थी. वहीं आरोपी के पिता इस घटना को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. वह बेटे की अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट जा सकते हैं.

Advertisement
घटना की चश्मदीद डॉ. सौगत भट्टाचार्य ने आजतक से की बात घटना की चश्मदीद डॉ. सौगत भट्टाचार्य ने आजतक से की बात

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें दिल्ली भी लाया जा चुका है. इस मामले में उनकी 42 दिन बार गिरफ्तारी हुई है. वह लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस जांच में सहयोग न करने के कारण उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया था. वहीं 26 नवंबर को फ्लाइट में हुई घटना के एक चश्मदीद डॉ. सौगत भट्टाचार्य समाने आए हैं. उन्होंने इस मामले में आजतक से खुलकर बात की. उन्होंने घटना को लेकर जो बातें बताईं वह बेहद चौंकाने वाली हैं. उनके मुताबिक उस दिन शंकर मिश्रा बुरी तरह नशे में थे. इसके अलावा इस पूरे मामले में एयर इंडिया के स्टाफ ने घोर लापरवाही की. उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और पीड़ित महिला को तत्काल जो राहत मिलनी चाहिए थी, वह भी नहीं दी गई. आइए जानते हैं घटना के चश्मदीद ने उस दिन फ्लाइट में क्या देखा-सुना-

Advertisement

'फ्लाइट ने करीब साढ़े 12 बजे टेक ऑफ किया. मैं 8 अल्फा में बैठा हुआ था और शंकर मिश्रा 8 चार्ली पर बैठा हुआ था. करीब एक घंटे बाद लंच सर्व किया गया तो मैंने लंच सेशन में देखा कि उन्होंने व्हिस्की की चार ड्रिंक्स पी लीं. इस दौरान को पैसेंजर के तौर पर मेरी उनसे बात हो रही थी. इस उन्होंने मुझसे एक ही बात कई बार पूछी. जैसे- उन्होंने मुझसे तीन बार पूछा कि आपके कितने बच्चे हैं. लंच खत्म होने के बाद मैंने क्रू मेंबर को बताया कि शंकर मिश्रा ने ज्यादा शराब पी ली है, आप लोग ध्यान रखिएगा, उन्हें और शराब पीने को ना दीजिएगा. 

इसके बाद मैं वापस आकर बैठ गया. कुछ देर बाद एक आवाज आई. मैंने देखा कि मिश्रा अपनी सीट पर गिर गए हैं और वह सो रहे हैं. इसके बाद मैं रेस्टरूम यूज करने के लिए गैलरी की तरफ चला गया. थोड़ी देर बाद मैंने देखा कि एक महिला गैलरी की तरफ आ रही हैं. उनकी पूरी बॉडी में पानी जैसा कुछ लगा हुआ था. उस समय वह बहुत डरी हुई थीं. हालांकि उन्होंने बिना शोर मचाए शिकायत की कि एक पैसेंजर ने उनके ऊपर आकर पेशाब कर दी. यह सुनकर हम सभी चौंक गए. इसके बाद फ्लाइट की जूनियर मोस्ट स्टाफ रेबेका और रूबिका उन्हें तुरंत साफ किया. हालांकि इस दौरान मिश्रा सोते रहे. वह करीब दो-ढाई घंटे बाद वह जागे. 

Advertisement

मेरी जो शिकायत की थी वह थी कि घटना के करीब 3 घंटे बीत जाने के बाद उस बुजुर्ग महिला को दूसरी सीट नहीं दी गई, जबकि चार फर्स्ट क्लास की सीटें खाली थीं. मेरे कई बार कहने के बाद उन्होंने महिला को सीट नहीं दी. उन्होंने महिला को पहले गैलरी वाली सीट पर बैठाकर रखा, उसके बाद जिस सीट पर शंकर मिश्रा ने पेशाब की थी, उसी सीट पर कंबल डालकर उन्हें बैठा दिया. मैंने उनसे पूछा कि उन्हें शिफ्ट क्यों नहीं किया जा रहा तो मुझे बताया गया कि हम पाइलट इन कमांड की इजाजत के बिना उनको फर्स्ट् क्लास में शिफ्ट नहीं कर सकते. इसके बाद जब उनके एक क्रू मेंबर की सीट खाली हुई, तब उन्हें सीट दी गई. 

शंकर मिश्रा ने जो किया वह IPC के तहत अपराध है और अपराध की शिकायत की जानी चाहिए लेकिन क्रू ने ऐसा नहीं किया. जबकि सीनियर स्टाफ ने दोनों लोगों को आमने-सामने बैठा दिया और कहा दिया कि आप लोग सुलह कर लीजिए. मुझे लगता है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.' 


 

गिरफ्तारी के बाद आरोपी शंकर मिश्रा की पहली तस्वीर

घटना के 42 दिन बाद हुई है गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा को शनिवार को बेंगलुरु के संजय नगर थानाक्षेत्र में गिरफ्तार किया है. शंकर को चिनप्पा होम स्टे में रखा गया था. फिलहाल पुलिस उसे दिल्ली ले आई है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था. उसे घटना के 42 दिन बार अरेस्ट किया गया है. 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. तभी विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे नशे में धुत शंकर मिश्रा ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,294,509,510 के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement

अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट जाएंगे पिता

एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने की घटना पर आरोपी के पिता श्याम मिश्रा लगातार सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि बेटे को घटना के बारे में जानकारी नहीं है. वह 72 घंटे से नहीं सोया था. उन्होंने आजतक से बात करते हुए सवाल किया कि महिला विंडो सीट पर बैठी थी, उनके बगल में एक और यात्री थे, उसके बाद शंकर मिश्रा बैठा था. ऐसे में कैसे हो सकता है कि उस महिला पर पेशाब के छींटे पड़ें और बीच वाले यात्री पर नहीं.

उन्होंने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि महिला ने उनके बेटे से पैसे की डिमांड भी की थी. बेटा ने उनसे माफी भी मांग ली थी इसके बावजूद उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. उन्होंने कहा कि वो अग्रिम जमानत के लिए जाएंगे. 

कंपनी ने आरोपी को नौकरी से निकाला

वहीं मामला तूल पकड़ने के बाद आरोपी शंकर मिश्रा को उसकी कंपनी वेल्स फार्गो (Wells Fargo) ने टर्मिनेट कर दिया है. शंकर मिश्रा कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट था. कंपनी का कहना है कि शंकर पर लगे आरोप बहुत परेशान करने वाले हैं. वहीं  एयर इंडिया आरोपी को 30 दिनों के लिए बैन कर दिया है. इसके अलावा एयर इंडिया ने महिला की शिकायत के बाद क्रू मेंबर की चूक की जांच करने और मामले में त्वरित कार्रवाई में देरी के कारणों का भी पता लगाने के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया है. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी पुलिस आयुक्त से इस मामले सात दिन के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement