'डंडा लेकर आया और खींचने लगा बाल', IIT मद्रास कैम्पस में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न, आरोपी गिरफ्तारी

यह घटना 25 जून को शाम करीब 7.30 बजे घटित हुई, जब कैम्पस में घूमने आई एक अन्य संस्थान की छात्रा पर कैम्पस के भीतर ही फूड स्टॉल पर काम करने वाले एक युवक ने कथित तौर पर हमला कर दिया.

Advertisement
आईआईटी मद्रास में इंटर्नशिप कर रही 20 वर्षीय युवती के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. आईआईटी मद्रास में इंटर्नशिप कर रही 20 वर्षीय युवती के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है.

अनघा

  • चेन्नई ,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर (आईआईटी मद्रास कैम्पस) में एक छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 22 वर्षीय एक फूड स्टॉल कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना 25 जून को शाम करीब 7.30 बजे घटित हुई, जब कैम्पस में घूमने आई एक अन्य संस्थान की छात्रा पर कैम्पस के भीतर ही फूड स्टॉल पर काम करने वाले एक युवक ने कथित तौर पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक जिस छात्रा के साथ यह घटना हुई वह आईआईटी मद्रास में इंटर्नशिप कर रही है.

Advertisement

आईआईटी मद्रास ने एक बयान में कहा कि आरोपी की पहचान मुंबई के 22 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में हुई है, जो संस्थान के फूड कोर्ट के अंदर 'मुंबई चाट' नामक फूड आउटलेट में काम करता है.' बयान में कहा गया है, '25 जून, 2025 को आईआईटी मद्रास कैम्पस में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जहां कैम्पस के फूड कोर्ट मुंबई चाट आउटलेट पर काम करने वाले एक संविदा कर्मचारी ने दूसरे संस्थान से आई एक छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किया. लड़की ने शोर मचाने पर आरोपी को कैम्पस के सिक्योरिटी गार्डस ने पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया.'

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय भूमिका में दिखेंगे अन्नामलाई, तमिलनाडु चुनाव में भी निभाएंगे अहम जिम्मेदारी: अमित शाह

सूत्रों ने बताया कि लड़की अकेली चल रही थी, तभी आरोपी ने कथित तौर पर डंडे से लैस होकर उसके पास आकर उसके बाल खींचे और उसका यौन उत्पीड़न किया. छात्रा मौके से भागने में सफल रही और उसने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद कैंपस के सिक्योरिटी गार्ड्स ने रोशन कुमार को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. संस्थान ने कहा, 'आईआईटी (मद्रास) में सेक्सुअल हरासमेंट के प्रति जीरो-टॉलरेंस की पॉलिसी है और हम सभी को एक सुरक्षित कैम्पस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में होसुर एलिवेटेड फ्लाईओवर की स्ट्रक्चर खिसकी, चेन्नई से बेंगलुरु की दिशा में ट्रैफिक बंद

मामले में कोट्टूरपुरम महिला पुलिस स्टेशन ने शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन रोशन कुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी ले ली थी. हालांकि, बाद में उसी शाम उसने छात्रा को अकेले में निशाना बनाया, उसे डंडे से धमकाया और उसके साथ मारपीट की. जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. कोट्टूरपुरम पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement