मणिपुर में 8 उग्रवादी गिरफ्तार, जबरन वसूली... अपहरण और गोलीबारी में थे शामिल

गिरफ्तार उग्रवादियों पर जबरन वसूली करने, गोलीबारी करने, अपहरण में शामिल होने और अवैध हथियार रखने के आरोप हैं. उनके पास से एक 9 एमएम पिस्तौल, एक भरी हुई मैगजीन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. 

Advertisement
मणिपुर में सुरक्षा बलों ने चार अलग-अलग प्रतिबंधित संगठनों के आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. (Photo: PTI) मणिपुर में सुरक्षा बलों ने चार अलग-अलग प्रतिबंधित संगठनों के आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • इंफाल,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

मणिपुर के इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व और बिष्णुपुर जिलों में सुरक्षा बलों ने रविवार को जबरन वसूली और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में चार अलग-अलग प्रतिबंधित संगठनों के आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सोमवार को बताया कि कंगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी के पांच सक्रिय कार्यकर्ताओं को तीन जिलों के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान एम. प्रेमकुमार सिंह (28), यम्बेम शीतल सिंह (39), सोरोखैबम इनाओटन सिंह (38), खोंगबंताबम इनाओचा देवी (52) और ओइनम नाओबा सिंह (18) के रूप में हुई है. उन पर जबरन वसूली करने, गोलीबारी करने, अपहरण में शामिल होने और अवैध हथियार रखने के आरोप हैं. उनके पास से एक 9 एमएम पिस्तौल, एक भरी हुई मैगजीन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मणिपुर के पांच पहाड़ी जिलों से 155 हथियार, 1,652 गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद

एक अलग अभियान में, पुलिस ने केसीपी (ताइबांगनबा) के एक सक्रिय सदस्य, हेइसनम बोबो सिंह (37) को इंफाल पश्चिम के हाओबाम मारक स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया. वह कथित तौर पर जबरन वसूली में शामिल था और इंफाल वैली में स्थित स्कूलों से पैसे की मांग करता था. प्रतिबंधित पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (PREPAK) के एक अन्य कार्यकर्ता, जिसकी पहचान सोरोखैबम रोहित मीतेई (24) के रूप में हुई है, को इंफाल पूर्वी जिले के इथाम थोंगखोंग से गिरफ्तार किया गया.

इसके अलावा, केसीपी (नोयोन) के एक सक्रिय सदस्य नेपराम हरि मेइतेई (19) को इंफाल पूर्व के लामलाई चिंगखु स्थित उनके आवास के पास एक खेत से गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार उग्रवादी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और मामले में आगे की जांच जारी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement