हनीमून पर गए इंदौर के कपल की तलाश अधूरी, बारिश-आंधी ने रेस्क्यू में डाला अड़ंगा

इंदौर के नवविवाहित कपल राजा रघुवंशी और सोनम की खोज के लिए चल रहा अभियान गुरुवार को भारी बारिश और आंधी के कारण प्रभावित हो गया. खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते खोज और बचाव अभियान रोकना पड़ा, साथ ही कर्मियों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गई.

Advertisement
मेघालय: इंदौर के लापता कपल की खोज प्रभावित. मेघालय: इंदौर के लापता कपल की खोज प्रभावित.

aajtak.in

  • शिलांग,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स के सोहरा इलाके में पिछले सप्ताह लापता हुए इंदौर के नवविवाहित कपल राजा रघुवंशी और सोनम की खोज के लिए चल रहा अभियान गुरुवार को भारी बारिश और आंधी के कारण प्रभावित हो गया. खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते खोज और बचाव अभियान रोकना पड़ा, साथ ही कर्मियों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गई.

Advertisement

कपल 22 मई को मावलखियात गांव पहुंचा था और एक किराए के स्कूटर से नोंग्रियात गांव में लिविंग रूटब्रिज देखने गया था. वे वहां एक होमस्टे में रुके और अगली सुबह निकल गए. 24 मई को उनका स्कूटर शिलांग-सोहरा मार्ग पर एक कैफे के पास लावारिस मिला, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की गई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम को कोंगथोंग के रास्ते में देवलीह गांव में भूस्खलन में फंसे एक पर्यटक की एसओएस कॉल पर भेजा गया. मौसम खराब होने के कारण खोज अभियान आज रोक दिया गया, लेकिन कल फिर से शुरू होगा. हालांकि, आईएमडी ने 29 और 30 मई के लिए मेघालय में रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें अचानक बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी दी गई है, जिससे आज का रेस्क्यू भी प्रभावित हो सकता है.

Advertisement

इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी और मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने शिलांग में पुलिस महानिदेशक (DGP) आई नोनगरांग और मुख्य सचिव डीपी वहलांग के साथ मीटिंग की और खोजी अभियान पर चर्चा की. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement