MP विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की शाही शादी: 4 राज्यों के मुख्यमंत्री, 2 राज्यपाल, तमाम मंत्रियों समेत दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा

MP विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की शाही शादी में मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, विधायकों और बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला. इससे पहले तोमर के गृहनगर ग्वालियर में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस से समां बांधा.

Advertisement
नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की शादी में MP और राजस्थान के CM. नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की शादी में MP और राजस्थान के CM.

नीरज चौधरी

  • जयपुर/ग्वालियर,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष और सीनियर बीजेपी लीडर नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर की शादी मंगलवार को जयपुर के ऐतिहासिक जयमहल पैलेस में धूमधाम से संपन्न हुई. इस शाही शादी में 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों, विधायकों और बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला. इससे पहले तोमर के गृहनगर ग्वालियर में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस से समां बांधा, तो वहीं मशहूर सिंगर बी प्राक के गानों ने मेहमानों का दिल जीत लिया. 

Advertisement

ग्वालियर से जयपुर बारात लेकर पहुंचे प्रबल प्रताप सिंह तोमर ने अरुंधति सिंह राजावत के साथ सात फेरे लिए. अरुंधति राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेश मंत्री और पार्टी के भरतपुर जिला अध्यक्ष रहे ठाकुर भानु प्रताप सिंह राजावत की पोती और राजेश राजावत की बेटी हैं.

इस विवाह समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए.

छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय सपरिवार शादी में पहुंचे.

इसके अलावा, मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र प्रसाद शुक्ल और जगदीश देवड़ा समेत राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा व दीया कुमारी ने भी शिरकत की. 

राजस्थान की डिप्टी CM दीया कुमारी ने भी की शिरकत.

वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह समेत राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर समेत सहित कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल हुईं. 

Advertisement
शादी के स्टेज पर MP और राजस्थान के दिग्गज BJP नेता.
कैलाश विजयवर्गीय, भजनलाल शर्मा, मोहन यादव और MP के मंत्री राकेश शुक्ला.

बॉलीवुड से भी आए मेहमान

पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की शादी में राजनीति के अलावा बॉलीवुड से अरबाज खान, प्रीति झंगियानी और अनिरुद्ध दवे जैसी हस्तियों ने समारोह में शिरकत की. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि जयपुर में आयोजन के लिए जयमहल पैलेस, हॉलिडे इन, मैरियट, राजमहल पैलेस और पार्क प्राइम जैसे होटलों में कमरे बुक किए गए थे. मंगलवार रात करीब 8 बजे प्रबल प्रताप की बारात शाही अंदाज में निकली, जिसे देखने के लिए मेहमानों का उत्साह चरम पर था. 

ग्वालियर में जैकलीन ने लगाए ठुमके तो बी प्राक ने सुनाए गाने

जयपुर में शादी से पहले 26 अप्रैल को ग्वालियर में  प्रबल प्रताप सिंह तोमर की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन हुआ, जबकि 27 अप्रैल को संगीत नाइट में जैकलीन फर्नांडिस और बी प्राक ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को यादगार बना दिया.

सिंगर बी प्राक का स्वागत करते नरेंद्र सिंह तोमर.

जैकलीन ने 'पानी पानी हो गई' जैसे गानों पर ठुमके लगाए, जिसमें प्रबल प्रताप भी उनके साथ स्टेज पर नजर आए. अब 4 मई को ग्वालियर के मेला ग्राउंड में नवविवाहित जोड़े के लिए रिसेप्शन का आयोजन होगा. इसमें राजनीति से लेकर फिल्म जगत की तमाम हस्तियां आ सकती हैं. 

Advertisement
जैकलीन फर्नांडिस ने 'पानी पानी हो गई' जैसे गानों पर ठुमके लगाए.

बता दें कि प्रबल प्रताप राजनीति में सक्रिय हैं और दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन और भारतीय पेनकैक सिलाट फेडरेशन के उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ मध्य प्रदेश में बीजेपी से जुड़े संगठनों के साथ काम करते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement