RG कर के डॉक्टर क्या आज ड्यूटी जॉइन करेंगे? SC ने दी है आज शाम 5 बजे तक की डेडलाइन

सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा था कि डॉक्टर वापस काम पर लौटें और हम उन्हें दी जाने वाली सभी सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि सभी डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी परिस्थितियां बनाई जाएं.

Advertisement
आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के विरोध में कोलकाता में हो रहे प्रदर्शनः PTI आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के विरोध में कोलकाता में हो रहे प्रदर्शनः PTI

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

सुप्रीम कोर्ट की डेडलाइन के बावजूद भी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने से इनकार कर दिया है. पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार शाम को घोषणा की कि वे लेडी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ न्याय की मांग के लिए अपनी 'हड़ताल' को जारी रखेंगे. बता दें कि सोमवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों को मंगलवार शाम 5 बजे तक काम पर लौटने का आदेश दिया था.

Advertisement

फिर रैली निकालने की बनाई योजना

हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक (DHE) के इस्तीफे की मांग की है. जानकारी के अनुसार,  डॉक्टरों ने मंगलवार को दोपहर में Salt Lake स्थित स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय 'स्वास्थ्य भवन' की ओर एक रैली निकालने की योजना बनाई है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक डॉक्टर ने कहा, 'हमारी मांगें पूरी नहीं हुई हैं और पीड़िता को न्याय नहीं मिला है. हम अपनी हड़ताल और 'काम बंद' जारी रखेंगे. हम चाहते हैं कि स्वास्थ्य सचिव और DHE इस्तीफा दें. कल दोपहर कोहम स्वास्थ्य भवन के लिए रैली निकालेंगे.'

पश्चिम बंगाल के RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक सेमिनार कक्ष में एक पोस्टग्रेजुएट ट्रेनिंग के दौरान पीड़िता की लाश गंभीर चोटों के साथ पाई गई थी. उनका कथित तौर पर बलात्कार और हत्या की गई थी. इस घटना ने देशभर में आक्रोश और विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड पर सुनवाई के दौरान CJI ने पूछा- जब 4447 CCTV कैमरे लगे थे, तो फिर यह घटना क्यों हुई?

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था

सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा था कि डॉक्टर वापस काम पर लौटें और हम उन्हें दी जाने वाली सभी सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि सभी डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी परिस्थितियां बनाई जाएं, जिसमें अलग-अलग ड्यूटी रूम, शौचालय की सुविधा, सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था शामिल है. डॉक्टरों को सबसे पहले काम पर लौटना चाहिए और उन्हें काम पर वापस आकर अपना काम पूरा करना चाहिए.

दरअसल, कोलकाता रेप-मर्डर मामले के एक महीने बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने की थी. सीबीआई ने जांच पर अपनी स्टेटस रिपोर्ट पीठ को सौंपी थी. बता दें कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 8-9 अगस्त की रात को एक लेडी डॉक्टर के साथ दरिंदगी हुई थी. इस घटना के बाद पूरे देश में प्रदर्शन हुए थे. तब से डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement