आजम और बेटे पर ताबड़तोड़ केस, फिर रामपुर में 'साइकिल' पंक्चर की... जानें कौन हैं आकाश सक्सेना

बीजेपी के आकाश सक्सेना ने उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से रामपुर विधानसभा सीट छीन ली है. रामपुर वो सीट है जिस पर चार दशकों तक समाजवादी पार्टी के नेता आजम खाम का दबदबा रहा. आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद यहां उपचुनाव कराए गए थे. जानिए रामपुर में पहली बार बीजेपी को जीत दिलाने वाले आकाश सक्सेना कौन हैं.

Advertisement
आकाश सक्सेना ने रामपुर में सपा के आसिम रजा को हरा दिया. (फोटो- ट्विटर) आकाश सक्सेना ने रामपुर में सपा के आसिम रजा को हरा दिया. (फोटो- ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर अब बीजेपी का कब्जा हो गया है. रामपुर आजम खान का गढ़ है. एक मामले में दोषी पाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी, इसलिए यहां उपचुनाव कराए गए थे. उपचुनाव में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने रामपुर में सपा के आसिम रजा को हरा दिया. रामपुर में बीजेपी की ये पहली जीत है.

Advertisement

रामपुर एक ऐसी विधानसभा सीट है, जहां दशकों तक आजम खान का कब्जा रहा. महज 32 साल की उम्र में आजम खान यहां से पहली बार विधायक बन गए थे. 1980 से 2022 तक आजम खान यहां से 10 बार विधायक चुने गए. इस दौरान आजम खान एक बार राज्यसभा और एक बार लोकसभा भी गए.

यहां आजम खान का दबदबा किस हद तक कायम है, इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि 2017 और 2022 में प्रचंड जीत के बावजूद बीजेपी रामपुर में नहीं जीत सकी थी. ऐसे में ये जानना भी जरूरी है कि आखिर आकाश सक्सेना कौन हैं? जिनकी बदौलत रामपुर में पहली बार कमल खिल सका है.

कौन हैं आकाश सक्सेना?

आकाश सक्सेना पहली बार विधायक बने हैं. लेकिन वो जिस परिवार से आते हैं, उसका राजनीति और बीजेपी से बहुत पुराना संबंध है. 

Advertisement

उनके पिता शिव बहादुर सक्सेना को बीजेपी के शुरुआती सदस्यों में से एक माना जाता है. शिव बहादुर सक्सेना स्वार सीट से चार बार विधायक रहे हैं. उत्तर प्रदेश में जब कल्याण सिंह की सरकार थी, उसमें शिव बहादुर सक्सेना मंत्री भी थे.

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शिव बहादुर सक्सेना को आजम खान के खिलाफ उतारा था, लेकिन वो 46 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हारे. 2022 में बीजेपी ने आकाश सक्सेना को उम्मीदवार बनाया और वो भी आजम खान से 55 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हार गए. यूपी में इस साल जब चुनाव हुआ था, तब आजम खान जेल में बंद थे.

46 साल के आकाश सक्सेना ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. उनके एफिडेविट के मुताबिक, वो अपना कारोबार करते हैं और उनके पास 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.

आजम के खिलाफ कई मामलों में शिकायतकर्ता

आकाश सक्सेना वही शख्स हैं, जो आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ कई मामलों में शिकायतकर्ता हैं.

आजम खान से वोटिंग का अधिकार भी जिनकी शिकायत पर छीना है, वो आकाश सक्सेना ही हैं. आकाश ने ही पिछले महीने चुनाव आयोग को अर्जी देकर आजम खान का नाम वोटिंग लिस्ट से हटाने की मांग की थी. 

Advertisement

आजम खान को इसी साल अक्टूबर में एमपी-एमएलए कोर्ट ने हेट स्पीच का दोषी मानते हुए 3 साल कैद और 2 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. इसलिए आकाश सक्सेना ने उनका नाम वोटिंग लिस्ट से हटाने की मांग की थी, क्योंकि जनप्रतिनिधि कानून के तहत अगर किसी सांसद या विधायक की सदस्यता रद्द होती है तो उसका नाम वोटर लिस्ट से तुरंत हटा दिया जाए.

इसके अलावा आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के बर्थ सर्टिफिकेट के मामले में भी आकाश सक्सेना ही शिकायतकर्ता हैं. आकाश सक्सेना ने ये आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था कि अब्दुल्ला आजम के पास दो अलग-अलग बर्थडेट वाले सर्टिफिकेट हैं. एक सर्टिफिकेट में अब्दुल्ला की बर्थडेट 1 जनवरी 1993 है तो दूसरे में 30 सितंबर 1990. इस मामले में दिसंबर 2019 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें अयोग्य ठहरा दिया था. हाई कोर्ट के फैसले को अब्दुल्ला आजम ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन ऊपरी अदालत ने अयोग्यता के फैसले को बरकरार रखा.

रामपुर में क्या है सियासी गणित?

रामपुर मुस्लिम बहुल सीट है. यहां की करीब 60 फीसदी आबादी मुस्लिम है. जबकि 40 फीसदी हिंदू हैं. 1980 में पहली बार आजम खान यहां से विधायक बने थे. तब आजम खान जनता पार्टी (सेक्युलर) के नेता थे.

Advertisement

चार दशकों में सिर्फ 1996 में ही एक ऐसा मौका आया था, जब कांग्रेस के अफरोज अली खान ने आजम खान को मात दी थी. 

रामपुर में पहली बार 1952 में विधानसभा चुनाव हुए थे. तब कांग्रेस के फजल-उल-हक यहां से विधायक बने थे. 1952 से अब तक कभी भी यहां कोई हिंदू उम्मीदवार नहीं जीत सका था. आकाश सक्सेना न सिर्फ रामपुर से बीजेपी के पहले विधायक हैं, बल्कि हिंदू विधायक भी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement