Weather Alert: अगले 7 दिनों तक इन राज्यों में बारिश-गरज और बिजली की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आज पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का अलर्ट कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का अलर्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

देशभर में मॉनसूनी बरसात का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड, राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक कई राज्यों में बारिश अपना कहर बरपा रही है. हालांकि कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां बारिश की कमी देखने को मिल रही है. दिल्ली में एक-दो दिन के ब्रेक के साथ बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकतर इलाकों का हाल भी कुछ ऐसा ही है. वहीं मौसम विभाग ने सात दिनों तक कुछ राज्यों में बारिश-गरज और बिजली का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

अगले 7 दिनों तक बारिश-गरज और बिजली की संभावना

आईएमडी के ताजा अनुमान के मुताबिक, 21 जुलाई जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, 17 जुलाई तक राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा 17 जुलाई से 21 जुलाई तक उत्तराखंड में, 17 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 7 दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर आंधी, बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

आज इन राज्यों में बारिश की संभावना

आज (16 जुलाई) के मौसम की बात करें तो स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement

हल्की से मध्यम बारिश सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तर बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में संभव है. हल्की बारिश मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम राजस्थान और सौराष्ट्र एवं कच्छ में भी हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement