उत्तर भारत में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. भारी बारिश के चलते गलियों में पानी-मलबे का सैलाब नजर आ रहा है. हिमाचल-उत्तराखंड में सैकड़ों मकान तबाह हो गए हैं. कई ब्रिज और सड़कों को नदियां उफान के साथ अपने साथ बहा ले गई हैं. जगह जगह हो रहे भूस्खलन के चलते कई हाईवे भी बंद हो गए हैं. हिमाचल में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है. जबकि 250 से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं. वहीं, उत्तराखंड और जम्मू कश्माीर में भी बारिश ने तबाही मचाई है. उत्तर भारत में बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों से घरों के भीतर रहने की अपील की है. बाढ़ और भारी बारिश से तबाही के वीडियो सामने आ रहे हैं, इनमें देखा जा सकता है कि कैसे बारिश ने रौद्र रूप अपना रखा है. आइए देखते हैं तबाही के 10 वीडियो...
बाढ़ में तैरती कारें, हाईवे का हिस्सा भी बहा
हिमाचल में दिखा तबाही का मंजर
हिमाचल के मंडी में सबसे ज्यादा तबाही
हिमाचल प्रदेश के मंडी के थुनाग में अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा दी. पहाड़ी राज्य में हो रही लगातार बारिश के बीच, रविवार को सोलन में 135 मिमी बारिश हुई, जिससे 1971 में एक दिन में 105 मिमी बारिश का 50 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया, जबकि ऊना में सबसे अधिक बारिश हुई.
हिमाचल में 40 साल पुराना ब्रिज गिरा
ताश के पत्तों की तरह ढही इमारत
मंडी में ब्यास नदी से किया गया लोगों का रेस्क्यू
जबलपुर में नर्मदा नदी उफान पर
कुल्लू में भी उफान पर नदी
देहरादून जा रही बस नाले में फंसी
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा
काल्का-शिमला नेशनल हाईवे पर टला हादसा
aajtak.in