नए CEC की नियुक्ति से सहमत नहीं थे राहुल गांधी, PM मोदी-अमित शाह के सामने दिया ये कारण

कांग्रेस ने अपने बयान में कहा कि हमें इस बात की पूरी उम्मीद थी कि पीएम मोदी की अध्यक्षता वाला चयन पैनल विपक्ष के नेता की मांग/आपत्ति को नजरअंदाज करके आगे बढ़ेगा और सीईसी के रूप में अपनी पसंद के उम्मीदवार का चयन करेगा.

Advertisement
    लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी. (PTI Photo) लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी. (PTI Photo)

राहुल गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:59 AM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन करने वाली तीन सदस्यीय सेलेक्शन कमेटी की बैठक में शामिल हुए. इस कमेटी की अध्यक्षता पीएम मोदी ने की और इसमें तीसरे सदस्य केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थे. पीएम मोदी और अमित शाह के साथ बैठक के दौरान राहुल गांधी ने नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति तब तक टालने की मांग की, जब तक कि चयन समिति से सीजेआई की अनुपस्थिति पर सवाल उठाने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट अंतिम फैसला नहीं ले लेता. 

Advertisement

बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल संसद से एक कानून पारित करके मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करने वाले पैनल से भारत के मुख्य न्यायधीश को बाहर रखा था. नए कानून के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करने वाले पैनल में तीन सदस्य होंगे. पैनल की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और पीएम द्वारा नामित कैबिनेट मंत्री पैनल के अन्य दो सदस्य होंगे. साउथ ब्लॉक में हुई इस बैठक के कुछ ही देर बाद कानून मंत्रालय ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी करके बताया कि राष्ट्रपति ने 1988 बैच के आईएएस ज्ञानेश कुमार को भारत का नया मुख्य चुनाव आयुक्त और 1989 बैच के आईएएस विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है.

यह भी पढ़ें: ज्ञानेश कुमार होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, पीएम मोदी की अगुवाई वाली मीटिंग में हुआ फैसला

Advertisement

राहुल गांधी ने CEC की नियुक्ति पर जताई असहमति

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा- पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में राहुल गांधी ने नए सीईसी की नियुक्ति पर अपनी असहमति जताई. उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति सेलेक्शन पैनल की स्वतंत्रता और तटस्थता को प्रभावित करने वाले शीर्ष अदालत के आदेश की भावना के खिलाफ है. राहुल गांधी ने अपनी असहमति एक नोट के रूप में पैनल के समक्ष रखा. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति वाले पैनल से सीजेआई को बाहर रखने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 19 फरवरी को सुनवाई करने वाला है. इसलिए नए सीईसी का चयन करने के लिए होने वाली बैठक शीर्ष अदालत का फैसला आने के बाद हो सकती थी. अगर सरकार चाहती तो वह मामले की सुनवाई और निर्णय शीघ्रता से करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक आवेदन दे सकती थी. 

उम्मीद थी एलओपी की बात नहीं सुनी जाएगी: कांग्रेस

कांग्रेस ने अपने बयान में कहा- हमें इस बात की पूरी उम्मीद थी कि पीएम मोदी की अध्यक्षता वाला चयन पैनल विपक्ष के नेता की मांग/आपत्ति को नजरअंदाज करके आगे बढ़ेगा और सीईसी के रूप में अपनी पसंद के उम्मीदवार का चयन करेगा. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक सिंघवी ने कहा, 'भारत के मुख्य न्यायाधीश को हटाकर या बाहर रखने की कोशिश करके...सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे संवैधानिक संस्थाओं पर अपना नियंत्रण चाहते हैं और विश्वसनीयता नहीं रहने देना चाहते.' केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'सरकार ने आधी रात को जल्दबाजी में नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी. यह संविधान की भावना के खिलाफ है. सुप्रीम कोर्ट ने कई मामलों में दोहराया है कि चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता के लिए, सीईसी को एक निष्पक्ष हितधारक होना चाहिए.' 

Advertisement

यह भी पढ़ें: केरल कैडर के IAS... 37 वर्षों का प्रशासनिक करियर, जानिए भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बारे में

वर्तमान सरकार चुनावी प्रक्रिया को नष्ट कर रही: कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आगे कहा, 'केंद्र सरकार का इस तरह का व्यवहार केवल उन संदेहों की पुष्टि करता है जो कई लोगों ने व्यक्त किए हैं कि कैसे सत्तारूढ़ शासन चुनावी प्रक्रिया को नष्ट कर रहा है और अपने लाभ के लिए नियमों को मोड़ रहा है. चाहे वह नकली मतदाता सूचियां हों, भाजपा के पक्ष में चुनावी कार्यक्रम हों, या ईवीएम हैकिंग के बारे में चिंताएं हों- ऐसी घटनाओं के कारण सरकार और उसके द्वारा नियुक्त सीईसी गहरे संदेह के अधीन हैं. हमारे नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सही कहा, नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति तब तक स्थगित कर दी जानी चाहिए थी, जब तक कि सुप्रीम कोर्ट इस मुद्दे पर संविधान के अनुरूप फैसला नहीं कर देता.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement