कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने देश की असल समस्याओं को कवर नहीं करने के लिए मीडिया को भी जिम्मेदार ठहराया.
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नासिक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कहा कि मैं कन्याकुमारी से कश्मीर 4000 किलोमीटर चला हूं और फि मणिपुर से महाराष्ट्र तक 6000 किलोमीटर चला हूं. मैं लाखों लोगों से मिला हूं और हजारों लोगों से बात की है. देश में दो से तीन मुद्दे हैं. सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. उसके बाद महंगाई, भागीदारी और किसानों की समस्याएं है हिंदुस्तान का धन किसे मिल रहा है, कौन से वर्ग को मिल रहा है. ये देश के मुद्दे है.
राहुल गांधी ने कहा कि लेकिन आप टीवी देखिए तो मीडिया में इन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं होती. टीवी पर सिर्फ बॉलीवुड की बात होती है, पीएम मोदी को टीवी 24 घंटे दिखाता है. वह समुद्र के नीचे जाएंगे तो टीवी का कैमरा उनके साथ-साथ समुद्र के नीचे जाता है. उन्हें समुद्र के नीचे पूजा करते दिखाया जाता है. पीएम मोदी सी प्लेन से उड़ान भरते हैं तो उनके साथ-साथ मीडिया भी जाएगा. मोदी जी चीन के बॉर्डर पर जाएंगे तो मीडिया वहां भी पहुंच जाएगा.
राहुल ने कहा कि देश में कोरोना आता है तो पीएम मोदी थाली बजवाते हैं. सबको एक साथ नचवाते हैं. देश में कोविड फैलता जा रहा है लेकिन पीएम हिंदुस्तान की जनता से कह रहे हैं कि सब मिलकर थाली बजाओ और इसे मीडिया चौबीस घंटे दिखा रहा है. इस तरह मीडिया का म देश की जनता का ध्यान इधर-उधर करने का है.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का अंतिम चरण
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अपने अंतिम चरण के तहत महाराष्ट्र में दाखिल हो चुकी है. इस दौरान राहुल गांधी ने नासिक में किसानों के साथ एक सभा आयोजित की. इस दौरान शरद पवार सहित कई बड़े नेता शामिल हुए.
14 जनवरी से शुरू हुई थी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी 2024 को मणिपुर से शुरू हुई थी. इस यात्रा के तहत 6,200 किमी की दूरी तय की जाएगी, जो मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी, एमपी, राजस्थान, गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में खत्म होगी.
aajtak.in