कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज पश्चिम बंगाल में फिर प्रवेश करेगी. उससे पहले बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि ममता सरकार ने मालदा और मुर्शिदाबाद के लिए राहुल गांधी के कार्यक्रम को अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
अधीर रंजन ने कहा, "ममता बनर्जी की सरकार उन्हीं मल्लिकार्जुन खड़गे की सार्वजनिक बैठक की अनुमति देने से इनकार कर रही है, जिनके बारे में ममता बनर्जी कहती हैं कि वह मोदी के खिलाफ इंडिया ब्लॉक का चेहरा बनाना चाहती हैं."
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बंगाल में फिर प्रवेश करेगी. इस दौरान यात्रा मालदा और मुर्शिदाबाद से गुजरेगी. इन दोनों ही लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने 2019 के चुनावों में जीत हासिल की थी. हालांकि कांग्रेस ने यात्रा के लिए ममता सरकार पर सहयोग न करने का आरोप लगाया है.
क्या है यात्रा का रूटीन?
भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज सुबह करीब सवा आठ बजे कार से बिहार के कटिहार के कोलसी से शुरू होगी. उसके बाद 11.30 बजे बिहार-बंगाल बॉर्डर पर लाभा ब्रिज पर फ्लेग हैंडओवर सेरेमनी होगी. मालदा के देबीपुर में यात्रा रुकेगी. उसके बाद 12.30 बजे जयराम रमेश मीडिया से बात करेंगे. उसके बाद दोपहर दो बजे यात्रा मालदा के रतुआ स्टेडियम से शुरू होगी और रात में सुजापुर में रात्रि विश्राम होगी.
जयराम रमेश ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए बीते दो दिन काफी महत्वपूर्ण रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री के INDIA ब्लॉक से बाहर चले जाने के बाद जनता की प्रतिक्रया कम होने की आशंका थी. इसके विपरीत जब यात्रा सीमांचल क्षेत्र में दाखिल हुई तो लोगों ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया. पूर्णिया की जनसभा इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है.
14 जनवरी को मणिपुर से हुई थी शुरुआत
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी. राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही यात्रा ने नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और असम से होते हुए पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया था. बंगाल पहुंचने के बाद यात्रा में दो दिन का ब्रेक लगा था, जिसके बाद जलपाईगुड़ी से होते यात्रा बिहार के पूर्णिया में पहुंची थी. अब एक बार फिर न्याय यात्रा मालदा-मुर्शिदाबाद होते हुए पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रही है.
इंद्रजीत कुंडू