कनाडा में पंजाबी कलाकार और सिंगर फिर गैंगस्टरों के निशाने पर! फायरिंग की घटनाओं से बढ़ी दहशत

कनाडा में पंजाबी कलाकार और सिंगरों के प्रतिष्ठान और घरों के बाहर गोलीबारी की घटना ने इंडस्ट्री में दहशत बढ़ा दी है. सितंबर 2024 से फरवरी 2025 तक कई हाई-प्रोफाइल फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे कलाकार, सिंगरों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement
कॉमेडियन कपिल शर्मा और सिंगर परमीश वर्मा. (Photo Source @ India Today) कॉमेडियन कपिल शर्मा और सिंगर परमीश वर्मा. (Photo Source @ India Today)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

कनाडा में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के Kap's Cafe में फायरिंग की घटना ने सभी को हैरान कर दिया. फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. ये कोई पहला मामला नहीं है जब कनाडा में पंजाबी कलाकार या सिंगर को निशाना बनाया गया हो. सितंबर 2024 से फरवरी 2025 तक कई हाई-प्रोफाइल फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा और जयपाल भुल्लर जैसे गैंगस्टरों के नाम बार-बार उभर कर सामने आया है. 

Advertisement

वहीं, हाल में कपिल शर्मा के कैफ के बाहर हुई फायरिंग की घटना के बाद आशंका है कि कनाडा में पंजाबी कलाकार और म्यूजिक इंडस्ट्री एक बार फिर गैंगस्टरों के निशाने पर है. कनाडा में पंजाबी कलाकार, सिंगरों और उनके घरों पर बढ़ते हमलों ने न केवल उनकी सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, बल्कि कनाडा में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में दहशत बढ़ गई है.

प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग

4 फरवरी 2025 को पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया था. इस हमले की जिम्मेदारी जयपाल भुल्लर गैंग से जुड़े जेंटा खरड़ ने ली थी जो वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में छिपा हुआ है. खरड़ को खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला का करीबी बताया जाता है. हमले के बाद सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में खरड़ ने प्रेम ढिल्लों पर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उन्हें बदनाम करने और मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था.

Advertisement

एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग

इससे पहले एक सितंबर 2024 को कनाडा के वैंकूवर में पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति पंजाबी सिंगर के घर के बाहर 14 राउंड फायरिंग करता हुआ दिख रहा था. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी.

गैंग ने सोशल मीडिया पर धमकी दी कि ढिल्लों को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ उनके म्यूजिक वीडियो ओल्ड मनी में काम करने की वजह से निशाना बनाया गया. गैंग ने सोशल मीडिया पर धमकी दी थी कि ढिल्लों को सलमान खान से दूरी बनाए रखनी चाहिए, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इस मामले में कनाडाई पुलिस ने अभिजीत किंगरा को गिरफ्तार किया था, जबकि एक अन्य संदिग्ध विक्रम शर्मा कनाडा से भारत भाग आया था.

टोरंटो में 100 राउंड फायरिंग

नवंबर 2024 में कनाडा के टोरंटो में हुई एक बड़ी फायरिंग की घटना ने सभी को हैरान कर दिया. इस हमले में करीब 100 राउंड फायरिंग की गई, जहां कई भारतीय सिंगर्स के स्टूडियो हैं. इस मामले में कनाडाई पुलिस ने 16 लोगों को अरेस्ट किया था और 23 हथियार बरामद किया थे. इस घटना के बाद पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में बढ़ते गैंगस्टरों के वर्चस्व का खौफ दिखाई दिया.

Advertisement

वैंकूवर में गिप्पी ग्रेवाल की कार पर फायरिंग

इसके अलावा 26 नवंबर 2023 को वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की कार पर कई राउंड फायरिंग हुई. इस हमले में गिप्पी बाल-बाल बचे, लेकिन उनकी कार को गोलियां लगीं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. 

गैंग ने दावा किया कि उन्होंने गिप्पी के अभिनेता सलमान खान से कथित संबंधों के कारण निशाना बनाया था. इससे पहले गिप्पी ग्रेवाल को साल 2018 में गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा से ने धमकियां दी थीं, जिसमें उन्हें अमर सिंह चमकीला जैसा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी.

मूसेवाला की हत्या ने इंडस्ट्री को झकझोरा 

आपको बता दें कि पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और गैंगस्टरों के बीच संबंध काफी पुराना है. साल 2022 में सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने सभी को झकझोर दिया था. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी. 

इसके अलावा साल 2018 में पंजाबी गायक परमीश वर्मा की कार पर गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा और उसके साथियों ने हमला कर दिया. फायरिंग के दौरान एक गोली परमीश के पैर पर लगी. हाल ही में म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल और अन्य कलाकारों धमकियां मिली थी, जिसमें बब्बू मान, करण औजला और मंकिरत औलाख जैसे नाम शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement