पुणे की लॉ स्टूडेंट को बंगाल पुलिस ने गुरुग्राम से किया अरेस्ट... सोशल मीडिया पर शेयर किया था आपत्तिजनक वीडियो

धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में पुणे की एक लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पनौली को कोलकाता पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं. वीडियो वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया और कोलकाता के गार्डनरीच थाने में एफआईआर दर्ज हुई. गिरफ्तारी से पहले शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी और विवादित पोस्ट हटा दिए, लेकिन कोर्ट से जारी वारंट के चलते गिरफ्तारी की गई.

Advertisement
पुणे की लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पनौली. (File) पुणे की लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पनौली. (File)

राजेश साहा

  • गुरुग्राम/कोलकाता,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो शेयर कर भावनाएं आहत करने के आरोप में पुणे की लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पनौली को कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई कोलकाता के गार्डनरीच थाने में दर्ज एफआईआर और कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर की गई है.

सूत्रों के अनुसार, शर्मिष्ठा पनौली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कथित तौर पर धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियां की गई थीं. यह वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया और कोलकाता के गार्डनरीच थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद कोलकाता पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'गोलियां बरसाएंगे, गर्दन काटेंगे, बदला लेंगे...', पहलगाम अटैक से पहले LET आतंकी की स्पीच जिसमें कही गई थी भड़काऊ बातें

पुलिस के अनुसार, वीडियो पोस्ट करने के बाद आरोपी और उसका परिवार लापता हो गया था, जिससे उसे नोटिस थमाना संभव नहीं हो पाया. ऐसे में पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट की मांग की. अदालत ने पुलिस की याचिका स्वीकार करते हुए वारंट जारी कर दिया. इसके बाद कोलकाता पुलिस की एक टीम ने शर्मिष्ठा की लोकेशन को ट्रेस कर हरियाणा के गुरुग्राम में उसे शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.

मांगी थी माफी, फिर भी हुई गिरफ्तारी

सूत्रों के मुताबिक, शर्मिष्ठा पनौली ने वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बिना शर्त माफी भी मांगी थी और विवादित वीडियो और संबंधित पोस्ट को हटा दिया था, लेकिन कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया, जिस पर अमल करते हुए कोलकाता पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया.

Advertisement

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला इंस्टाग्राम पर एक महिला द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो से जुड़ा है, जिसमें एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई थी. वीडियो की वजह से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई है.

फिलहाल शर्मिष्ठा पनौली को कोलकाता लाया जाएगा, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है कि इस वीडियो के पीछे किसी संगठित साजिश या मकसद की भूमिका तो नहीं थी.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement