Prophet Remarks Row: हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने बंद किया सड़क और रेल मार्ग

प्रदर्शनकारियों ने सड़क मार्ग के साथ ही रेल मार्ग को भी बंद कर दिया है. प्रदर्शनकारियों ने दक्षिण पूर्व रेलवे की हावड़ा खड़गपुर मार्ग पर चंगेल स्टेशन पर प्रदर्शन किया.

Advertisement
प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की, पुलिस पर पत्थराव किया प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की, पुलिस पर पत्थराव किया

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST
  • उत्तरप्रदेश में आगजनी और पत्थरबाजी
  • दिल्ली पुलिस कर रही सोशल मीडिया मैसेज की जांच

नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. देशभर में विवादित टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने दक्षिण पूर्व रेलवे की हावड़ा खड़गपुर मार्ग पर चेंगेल स्टेशन पर प्रदर्शन किया. जिसके कारण पूरी तरह से दक्षिण पूर्व रेलवे की सेवा बंद हो गई है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में कल से बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर आज रात 10 बजे तक मुख्य सचिव से तत्काल रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement

दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के एस आनंद ने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा चेंगेल स्टेशन पर प्रदर्शन किए जाने के कारण हावड़ा खड़गपुर मार्ग पर लोकल व लंबी दूरी की गाड़ियां खड़ी होने से यातायात प्रभावित है. इसके बाद यात्री विभिन्न स्टेशनों पर इंतजार कर रहे हैं. 

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार की नमाज से पहले सभी राज्यों को सतर्क रहने की सलाह जारी की थी. गृह मंत्रालय ने नूपुर द्वारा की गई टिप्पणी के बाद तनाव को देखते हुए एडवाइजरी जारी की थी. हावड़ा के उलबेरिया में 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पर प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

अलुबेरिया के नरेंद्र मोड़ के पास नेशनल हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कियोस्क और पुलिस की एक गाड़ी में आग आगा दी.


पुलिस पर पत्थराव
हावड़ा के धुलागढ़ में प्रदर्शनकारियों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की है वहीं पुलिस के साथ रह रह झड़प हो रही है. पुलिस की ओर से कई राउंड टियर गैस चलाई गई है. पुलिस को निशाना बनाकर पथराव भी किया गया. इसके अलावा हावड़ा के सलाप मोड़ पर भी प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की झड़प हुई है. दोनों ही जगह पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं.
सड़क पर निकले प्रदर्शनकारी

'एक व्यक्ति की सज़ा आप पूरे मुल्क को न दें'
देश के अलग-अलग शहरों में चल रहे हंगामे और पत्थरबाजी पर बीजेपी नेता मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा, एक चीज मैं साफ कहना चाहता हूं ये मुल्क हमारा भी है उनका भी है. एक व्यक्ति की सज़ा आप पूरे मुल्क को देंगे क्या? नकवी ने कहा, देश के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है. कुछ लोग मोहरा बनके काम कर रहे हैं.

Advertisement

बीजेपी नेता ने कहा, भोले भाले लोग को मोहरा बनाके उनका इस्तेमाल किया जा रहा है. मेरी सबसे अपील है कि सभी धर्मों का सम्मान करें. क्यों पूरे देश को सजा दे रहे हो. उन्होंने कहा, जब इस तरह के हालात पैदा होते है तो इंसानियत शर्मसार होती है. नकवी ने कहा आज की घटना पर पूरी साज़िश रची गई है. कई ताकतें देश की एकता को ख़राब करना चाहते हैं. मेरी सबसे अपील है कोई भी धर्म हो हर हिंदुस्तानी उसका सम्मान करता है.

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कियोस्क और पुलिस की एक गाड़ी में आग आगा दी

उत्तरप्रदेश में आगजनी और पत्थरबाजी
मालूम हो कि पैगंबर मोहम्मद पर बयान के बाद देश के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं. उत्तरप्रदेश के कई शहरों में पत्थरबाजी और आगजनी के साथ विरोध प्रदर्शन किए गए.  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ACS होम अवनीश अवस्थी, कार्यवाहक DGP, ADG लॉ एंड ऑर्डर जैसे अधिकारी पुलिस मुख्यालय से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

दिल्ली पुलिस कर रही सोशल मीडिया मैसेज की जांच
उधर, जामा मस्जिद और जामिया में हुए प्रोटेस्ट को देखते हुए दिल्ली पुलिस वायरल मैसेज की जांच में लग गई है. सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहे जिसमें 10 जून को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने को आह्वान किया गया है. इस मैसेज की जानकारी जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस ट्विटर और फेसबुक से भी डिटेल मांगेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement