कर्नाटक के खानापूर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला और बताया कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो क्या-क्या करेगी. जनसभा में कांग्रेस नेता ने कहा, 'हमारी पार्टी ने प्रमुख आंगनबाड़ियों में मेरी बहनों के लिए 15,000 रुपये और मिनी आंगनवाड़ियों में महिलाओं के लिए 10,000 रुपये तक मानदेय बढ़ाने का फैसला किया है. आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 8,000 रुपये किया जाएगा और दोपहर के भोजन के लिए काम करने वालों को 5,000 रुपये मिलेंगे.'
कांग्रेस ने किए कई वादे
वाड्रा ने मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनकी सेवानिवृत्ति पर या दुर्घटना के कारण मृत्यु होने की स्थिति में उनके नामित को तीन लाख रुपये और मिनी आंगनबाड़ियों में काम करने वालों को दो लाख रुपये देने का भी वादा किया.
भाजपा पर बोला हमला
इसके अलावा प्रियंका ने भाजपा सरकार को उसके 'झूठ और धोखे' के लिए फटकार लगाते हुए कहा, 'भाजपा ने राज्य में इतने बुरे तरीके से शासन किया कि इसे 40 प्रतिशत कमीशन सरकार का टैग मिल गया.'
कर्नाटक में प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता के मुद्दे साफ हैं. जनता बेरोजगारी से परेशान है. राज्य में विकास नहीं हुआ है. यह जनता का मुद्दा है. पीएम मोदी को गाली दिए जाने से जुड़े सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सिर्फ ध्यान भटका रही है. भाजपा ने सरकार में रहते हुए सिर्फ जनता को लूटा है. पहले तो इन्होंने जनता को लूटा और अब ये ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता खुद इनको हटाएगी और बदलाव करेगी.
बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा, जिसके नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे.
aajtak.in