क्योंकि सास भी कभी बहू थी: हैरी और मेगन के इंटरव्यू को लेकर सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बाढ़

प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल की ओर से अमेरिकी टीवी प्रेजेंटर ओप्रा विन्फ्रे को दिए गए इंटरव्यू को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चटकारे लिए जा रहे हैं.

Advertisement
प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल

खुशदीप सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल की ओर से अमेरिकी टीवी प्रेजेंटर ओप्रा विन्फ्रे को दिए गए इंटरव्यू को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चटकारे लिए जा रहे हैं. मेगन ने इस इंटरव्यू में निजी बातों का जिक्र करते हुए कहा था कि उनकी प्रिंस हैरी के साथ शादी के बाद कैसे जिंदगी बदल गई. इस इंटरव्यू को सास-बहू पर किसी भारतीय सीरियल से जोड़ कर सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आई हुई है.    

Advertisement

@KamilKaramali ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि मेरे माता-पिता मेगन और हैरी का इंटरव्यू का तभी देखना पसंद करेंगे अगर इसे भारतीय सोप ओपेरा फॉर्मेट में पेश किया जाए.

ट्विटर यूजर @HaramiParindey ने तो इस इंटरव्यू को पंजाबी बोलचाल में ही बदल दिया.

@TulasiSrinivas1 ने अपने ट्वीट में कहा- ओप्रा का मेगन और हैरी के साथ इंटरव्यू भारतीय संयुक्त परिवार पर बने किसी सोप ओपेरा की कड़ी जैसा था. वही विरासत के मुद्दे, वही औरतों के आपसी झगड़े, वही नैतिकता की नुमाइश. अगर नेटफ्लिक्स काम नहीं करता तो उन्हें बॉलीवुड ट्राई करना चाहिए.

@aayushjain95 ने अपने ट्वीट में चुटकी ली कि अगर मेगन और हैरी भारतीय जोड़ा होते तो क्वीन ने कहा होता कि मेगन ने हैरी को अपने काबू में लेने के लिए काला जादू किया.

 

 

ट्विटर यूजर @AlokSShinde ने इंटरव्यू को एकता कपूर के सोप ओपेरा से जोड़ दिया. ट्वीट में लिखा- एकता कपूर जल्दी भारतीय दर्शकों के लिए हैरी और मेगन के ओप्रा को दिए इंटरव्यू पर 300 से ज्यादा कड़ियों का नया सोप ओपेरा लॉन्च करेंगी.

Advertisement

 

 

@NaserMestarihi का ये ट्वीट देखिए.

 

@ChicksIntheOff ने अपने ट्वीट में इस तरह चुटकी ली.

कुछ और फनी ट्वीट्स

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement