Pre Monsoon Rain: गर्मी से राहत! इन राज्यों में शुरू हो रही प्री-मॉनसून बारिश, जानें फसलों पर क्या होता है असर

जल्द ही देश में कुछ राज्यों में प्री-मॉनसून बारिश की गतिविधियां जारी हो जाएंगी. प्री-मॉनसून बारिश से गर्मी से राहत तो मिलेगी, लेकिन मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने किसानों को अलर्ट रहने की सलाह दी है.

Advertisement
Pre Monsoon Rains Pre Monsoon Rains

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

Pre-Monsoon Rains: मार्च के महीने में मध्य भारत और पूर्वी भारत के राज्यों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिली थीं. अब इन राज्यों में मौसम शुष्क है और तापमान में बढ़त देखने को मिली है. हालांकि, बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि जल्द ही देश में कुछ राज्यों में प्री-मॉनसून बारिश की गतिविधियां जारी हो जाएंगी. प्री-मॉनसून बारिश से गर्मी से राहत तो मिलेगी, लेकिन किसानों को अलर्ट रहने की सलाह दी है.

Advertisement

इन राज्यों में होगी प्री मॉनसून बारिश
प्री-मॉनसून बारिश सबसे पहले मध्य भारतीय राज्यों विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होगी. फिर वर्षा बेल्ट धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ेगी, जो ओडिशा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को कवर करेगी. तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें: Weather Today: दिल्ली में आज बारिश तो इन राज्यों में सताएगी लू, जानें पूरे देश के मौसम का हाल

बारिश की गतिविधियां 6 अप्रैल से शुरू हो सकती हैं. स्काईमेट की मानें तो कम से कम 4-5 दिनों तक बारिश के चलते गर्मी से राहत की उम्मीद है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो  अप्रैल की पहली छमाही तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों, मध्य, पूर्व और उत्तरी हिस्सों में छिटपुट प्री-मानसून बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 

Advertisement

फसलों हो सकता है नुकसान
इस बारिश से तापमान में कमी और गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन देश के कई हिस्सों में चल रही फसल कटाई के लिए ये बारिश चुनौती खड़ी कर सकती है. स्काईमेट ने किसानों को फसल के होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement