महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बनी मुलायम सिंह यादव की मूर्ति, जुट रहा लोगों का हुजूम

मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान में मुलायम सिंह की मूर्ति लगवाने वाले संदीप यादव ने कहा, "बीजेपी गाय, गंगा और गोबर की बात करती है. लेकिन ये लोग गाय पालने वाले नहीं हैं. गाय पालने वाले लोग हम लोग हैं."

Advertisement
महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति

कुमार अभिषेक

  • प्रयागराज,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की तरफ से अपने टेंट में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगवाई गई है. ये मूर्ति महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बन गई है. एसपी कार्यकर्ता और समर्थक महाकुंभ में स्नान करके मुलायम सिंह यादव की मूर्ति को भी देखने के लिए इस टेंट में आ रहे हैं. ये भी कहा जा रहा है कि उनकी मूर्ति को संत और भगवान की तरह पूजा जा रहा है.

Advertisement

ज्ञान ध्यानस्थ मुद्रा में पद्मासन पर बैठे मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लोगों का खूब ध्यान खींच रही है और कुछ साधुओं के बयान ने तो इस कैंप में लोगों की भीड़ जुटा दी. समाजवादी पार्टी से जुड़े और मुलायम सिंह यादव में अपनी श्रद्धा रखने वाले लोग बड़ी तादाद में मूर्ति के पास पहुंच रहे हैं.

राजू दास तरीके महंतों ने जब इसका विरोध किया तो मुलायम सिंह के समर्थकों ने यहां हुजूम लगा दिया. हालांकि, अविमुक्तेश्वरानंद सहित कई संत मुलायम सिंह की मूर्ति लगाने के समर्थन में दिखे. अलग-अलग जिलों से आए लोगों के साथ मुलायम सिंह की इस मूर्ति पर चौपाल हो रही है.

'जिन्हें हिंदू विरोधी कहा गया...'

मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान में मुलायम सिंह की मूर्ति लगवाने वाले संदीप यादव ने कहा, "बीजेपी गाय, गंगा और गोबर की बात करती है. लेकिन ये लोग गाय पालने वाले नहीं हैं. गाय पालने वाले लोग हम लोग हैं."

Advertisement

संदीप यादव ने आगे कहा कि जिन लोगों ने भी मुलायम सिंह यादव को हिंदू विरोधी कहा, वह सभी नफरत फैलाने वाले लोग हैं. हम संगम पर हैं. संतों को भी अपनी भाषा पर लगाम लगानी चाहिए. आपसी भाईचारा नहीं टूटना चाहिए. 

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement