कोलकाता: ISF कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां, सड़क पर जाम लगाकर कर रहे थे प्रदर्शन, 17 गिरफ्तार

ईएसएफ कार्यकर्ताओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दी थी. यहां उन्होंने जमकर हंगामा काटा था और कथित तौर पर तोड़फोड़ भी की थी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए लाठी भांजी. पुलिस ने विधायक को भी हिरासत में लिया है.

Advertisement
भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोल भी दागे भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोल भी दागे

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके में प्रदर्शन कर रहे इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने शनिवार को लाठीचार्ज किया. भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोल भी दागे. जिसके बाद कार्यकर्ता मौके से हटाए जा सके. इस मामले में अब तक कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने ISF नेता और विधायक नौशाद सिद्दिकी को हिरासत में भी लिया है. दरअसल, ईएसएफ कार्यकर्ताओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दी थी. यहां उन्होंने जमकर हंगामा काटा था और कथित तौर पर तोड़फोड़ भी की थी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए लाठी भांजी. 

Advertisement

इन धाराओं के तहत केस दर्ज

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 143/147/148/149/152/332/333/353/307/427, 3 और 4 PDPP अधिनियम और 8 और 9 WBMPO अधिनियम के तहत केस दर्ज किए गए हैं.

बता दें कि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें भी आई थीं. जिसके बाद दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं. आईएसएफ ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके में जुलूस पर हमला किया. दूसरी ओर, राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने आरोप लगाया कि उनके पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर बरस पड़े. घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल भी हो गए. 

क्षेत्र के काशीपुर थाना से पता चला है कि शनिवार को आईएसएफ स्थापना दिवस के मौके पर भांगड़ से आईएसएफ के कार्यकर्ता कार से कोलकाता के लिए रवाना हुए थे. उस समय कथित तौर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हतीशाला सिक्स लेन में उनका रास्ता रोक दिया और मारपीट की. जिसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी हुई. सूचना मिलने पर आईएसएफ के भांगड़ से विधायक नौसाद सिद्दीकी भी मौके पहुंचे. उन्होंने कहा, 'मीडिया के जरिए देखिए बंगाल का हाल! लोकतंत्र पर आज हमला हो रहा है. मैं विरोध कर रहा हूं. इसलिए हमले को अंजाम दिया जा रहा है.'

Advertisement

वहीं राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आईएसएफ पर हमला करने का आरोप लगाते हुए घटना की निंदा की. साथ ही उन्होंने आईएसएफ को गुप्त गठबंधन का संदेश भी दिया. शुभेंदु ने कहा, 'नौशाद बेहद सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मैं नौसाद भाई को घटना पर बात करने का भी मौका देता हूं. आप तृणमूल और भाजपा का एक साथ विरोध नहीं कर सकते. पश्चिम बंगाल में समय आने से पहले आपको तय करना होगा कि आप किसके साथ रहेंगे. बंगाल के लोग बीजेपी को चाहते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement