ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली मंत्रिपरिषद मीटिंग, PM मोदी की अध्यक्षता में हो सकते हैं कई बड़े फैसले

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी मंत्रिपरिषद की पहली बैठक होनी है. मोदी सरकार 3.0 के लिए जनादेश के एक साल पूरे होने पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने जा रही इस मंत्रिपरिषद मीटिंग में कई बड़े फैसले हो सकते हैं.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मंत्रिपरिषद की आज बैठक होनी है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी कैबिनेट की यह पहली बैठक है. मोदी मंत्रिपरिषद की मीटिंग शाम पांच बजे से सुषमा स्वराज भवन में होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बैठक में सभी मंत्रियों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. मोदी मंत्रिपरिषद की इस मीटिंग में कई बड़े फैसले हो सकते हैं.

Advertisement

यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब मोदी सरकार 3.0 के लिए आए जनादेश के एक साल पूरे हो रहे हैं. मोदी सरकार के 11 साल पूरे हो रहे हैं. इस कैबिनेट मीटिंग में मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा होगी और कुछ मंत्रालयों की ओर से अपने कामकाज के बारे में प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा. जल शक्ति मंत्रालय के साथ ही कुछ अन्य मंत्रालय भी अपने कामकाज को लेकर प्रेजेंटेशन के जरिये मंत्रिपरिषद को जानकारी देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों को यह निर्देश दिया है कि पिछले 11 साल की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाया जाए.

यह भी पढ़ें: News Menu 4 जून: मोदी मंत्रिपरिषद की अहम बैठक आज, हरियाणा पहुंचे राहुल गांधी

पीएम के निर्देश के बाद सभी मंत्रालय अपनी-अपनी उपलब्धियां सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को बता रहे हैं, जो इन्हें बुकलेट की शक्ल देगा. सोशल मीडिया के जरिये भी अपनी उपलब्धियों का प्रचार करने के लिए मंत्रालयों से कहा गया है. पिछले 11 साल में तस्वीर किस तरह से बदली है, यह विस्तार से बताया जाएगा. पहले और अब, इस तरह यूपीए और एनडीए सरकार के कार्यकाल की तुलना कर आंकड़ों के जरिये भी अंतर बताया जाएगा. साथ ही, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे संपर्क साधने के लिए भी कहा गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'जरा-सा दबाव पड़ता है, तो ये लोग सरेंडर कर देते हैं', भोपाल में राहुल गांधी का PM मोदी पर बड़ा हमला

सरकार की योजना है कि सीधे जनता तक यह बात पहुंचे कि केंद्र ने उनके लिए क्या किया. मोदी सरकार के ग्यारह साल पूरे होने के मौके पर सभी मंत्रियों से कहा गया है कि वे अखबारों में लेख के माध्यम से जनता तक उपलब्धियां पहुंचाएं. पीएम मोदी ने पिछली कैबिनेट बैठक में इस महीने होने वाली महत्वपूर्ण गतिविधियों का विस्तार से जिक्र किया था. पांच जून को पर्यावरण दिवस, नौ जून को मोदी 3.0 के एक साल, 21 जून को विश्व योग दिवस और 25 जून को आपातकाल के पचास साल पूरे होने पर विस्तार से चर्चा करने के लिए कहा था. पीएम मोदी ने एनडीए मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में ऑपरेशन सिंदूर पर संभल कर बोलने की नसीहत दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement