अगले हफ्ते ब्रिटेन जा रहे PM मोदी, ट्रेड डील पर लगाएंगे मुहर... मालदीव में मुइज्जू से भी करेंगे मुलाकात

पीएम मोदी की यात्रा का पहला चरण 23-24 जुलाई को ब्रिटेन का होगा, जहां प्रधानमंत्री भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करेंगे. यह ऐतिहासिक समझौता भारत से ब्रिटेन को होने वाले 99% निर्यात को प्रभावित करेगा, क्योंकि इससे टैरिफ में भारी कटौती होगी.

Advertisement
PM मोदी अगले हफ्ते 23-26 जुलाई के बीच दो देशों- ब्रिटेन और मालदीव- की यात्रा पर रवाना होंगे. (File photo: PTI) PM मोदी अगले हफ्ते 23-26 जुलाई के बीच दो देशों- ब्रिटेन और मालदीव- की यात्रा पर रवाना होंगे. (File photo: PTI)

प्रणय उपाध्याय

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई के बीच ब्रिटेन और मालदीव की महत्वपूर्ण यात्रा पर रवाना होंगे, जिसका उद्देश्य भारत के कूटनीतिक रिश्तों को मजबूत करना है. इस दौरान व्यापारिक समझौते और राजनीतिक सहयोग पर विशेष जोर दिया जाएगा. यात्रा का पहला चरण 23-24 जुलाई को ब्रिटेन का होगा, जहां प्रधानमंत्री मोदी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करेंगे. 

Advertisement

FTA से प्रभावित होगा 99% निर्यात

यह ऐतिहासिक समझौता भारत से ब्रिटेन को होने वाले 99% निर्यात को प्रभावित करेगा, क्योंकि इससे टैरिफ में भारी कटौती होगी. साथ ही, ब्रिटेन से भारत को व्हिस्की और कारों जैसे उत्पादों के निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा. यह समझौता तीन वर्षों की गहन वार्ताओं के बाद संभव हुआ है, जिसका मकसद दोनों देशों के बीच बाजार तक बेहतर पहुंच और अनुकूल व्यापारिक माहौल तैयार करना है.

भारत-ब्रिटेन FTA से दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में विस्तार और सुरक्षा सहयोग को मजबूती मिलने की उम्मीद है. व्यापार बाधाओं को कम करके, दोनों देश व्यापक आर्थिक भागीदारी की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.

25-26 जुलाई को मालदीव जाएंगे PM मोदी

इसके बाद प्रधानमंत्री 25-26 जुलाई को मालदीव जाएंगे, जहां वे मालदीव के 60वें राष्ट्रीय दिवस समारोह (National Day celebrations) के मुख्य अतिथि होंगे. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की सरकार के तहत होने वाली पीएम मोदी की यह यात्रा बेहद खास है क्योंकि यह दोनों देशों के रिश्तों में हाल ही में आई तल्खी के बाद पहली बार हो रही है, जो मालदीव के कुछ नेताओं की ओर से चलाए गए 'इंडिया आउट' कैंपेन के कारण पैदा हुई थी. यह यात्रा दोनों देशों के बीच फिर से विश्वास बहाली और सहयोग की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.

Advertisement

2024 में भारत आए थे मुइज्जू

प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी से भारत-मालदीव संबंधों में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है. यह यात्रा पुराने विवादों को पीछे छोड़कर सहयोग और सौहार्द के नए रास्ते खोलने का अवसर बन सकती है. प्रधानमंत्री मोदी पिछली बार जून 2019 में मालदीव गए थे. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अक्टूबर 2024 में भारत की यात्रा की थी और संबंधों को सुधारने व आपसी सहयोग को आगे बढ़ाने में रुचि दिखाई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement