अमेरिकी यात्रा से स्वदेश लौटे पीएम मोदी... गदगद हुआ एनडीए का कुनबा, नायडू बोले- उनके नेतृत्व में काम करना 'भाग्यशाली'

PM नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे से भारत लौट आए हैं. उनके भारत लौटने पर सरकार में साझेदार एनडीए सहयोगी दलों ने पीएम मोदी की यात्रा का गुणगान कर रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभी हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं. दोनों देशों के बीच लिए गए निर्णयों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे.

Advertisement
PM मोदी. (फाइल फोटो) PM मोदी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे से स्वदेश लौट आए हैं. इसके बाद अब सरकार में साझेदार एनडीए सहयोगी दलों ने पीएम मोदी की यात्रा का गुणगान कर रहे हैं और लगातार ट्वीट कर पीएम की इस यात्रा को बेहद सफल बता रहे हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जोर देकर कहा कि वे ऐसे राजनेता के तहत काम करने के लिए "भाग्यशाली" हैं, जिन्होंने राष्ट्रों के समुदाय में भारत की स्थिति को मजबूत किया है.

Advertisement


बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभी हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं. दोनों देशों के बीच लिए गए निर्णयों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे. बिहार के लोग माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और उनसे उत्पन्न होने वाले नये अवसरों से उत्साहित हैं. विश्व के नेताओं और भारतीय प्रवासियों द्वारा PM मोदी का गर्मजोशी से किया गया स्वागत उनके नेतृत्व को मजबूती प्रदान करता है इस यात्रा के दूरगामी एवं सकारात्मक प्रभाव होंगे. इस सफल यात्रा के लिए प्रधानमंत्री को बधाई.

एकनाथ शिंदे ने दी बधाई

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, दोनों पूर्व सीएम और एलजेपी (आर) अध्यक्ष चिराग पासवान सहित अन्य सहयोगियों ने भी प्रधानमंत्री की प्रशंसा की है.

Advertisement

शिंदे ने कहा कि मोदी की अमेरिकी यात्रा ने एक बार फिर दिखाया है कि वह एक वैश्विक राजनेता और उत्कृष्ट ट्रेंडसेटर क्यों हैं. उन्होंने कहा, ''छोटी सी यात्रा में वह कई क्षेत्रों को कवर करने में सफल रहे हैं, जिससे भारत की प्रगति यात्रा को मजबूती मिलेगी.''

शिंदे ने कहा, ''भारतीय होने के नाते, हमें यह देखकर बहुत गर्व महसूस होता है जब हमारे प्रधानमंत्री का अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन द्वारा अपने निजी आवास और स्कूल में विशेष स्वागत किया जाता है.'' उन्होंने प्रौद्योगिकी और व्यापारिक नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की सहभागिता का स्वागत करते हुए कहा कि निवेश आकर्षित करने के उनके प्रयासों से स्वाभाविक रूप से महाराष्ट्र को लाभ होगा.

शिंदे ने कहा, "मैं विशेष रूप से खुश हूं कि पीएम मोदी ने अमेरिका से लगभग 300 पुरावशेषों की वापसी सुनिश्चित की. यह महत्वपूर्ण है कि एक नेता अपनी सांस्कृतिक जड़ों के संपर्क में रहे और यही पीएम मोदी कर रहे हैं."

टीडीपी अध्यक्ष नायडू ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि हम ऐसे राजनेता के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रों के समूह में भारत की स्थिति मजबूत की है और समुदायों और देशों को एक साथ लाकर निर्विवाद रूप से एक बड़े विश्व नेता के रूप में उभरे हैं."

Advertisement

'मील का पत्थर साबित होगी यात्रा'

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मोदी की अमेरिकी यात्रा वैश्विक कूटनीति और भारत के विकास में मील का पत्थर साबित हुई है. उन्होंने दावा किया कि यह यात्रा 2047 तक 'विकसित भारत' के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रधानमंत्री के प्रति दुनिया के स्नेह पर हर भारतीय को गर्व है.

वहीं, पीएम के तीन दिवसीय यात्रा से स्वदेश लौटने पर खुशी जाहिर करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह यात्रा भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत रही है.

उन्होंने कहा, "QUAD शिखर सम्मेलन और फ्यूचर के संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में मोदी की भागीदारी सच में उल्लेखनीय रही है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता होने के रूप में मोदी आज मित्र देशों के साथ काम करने और दुनिया के लिए एक सुरक्षित और प्रोमिसिंग फ्यूचर बनाने के लिए तैयार है."

'भारत की आन बान शान हैं'

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि वैश्विक नेता और मां भारती के प्रिय पुत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएसए की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के समापन के बाद आज वापस भारत लौट रहें हैं. अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में क्वाड लीडर्स समिट और भविष्य के शिखर सम्मेलन (SOTF) में भाग लिया जो अपने आप में अद्वितीय रही,साथ ही, उन्होंने अपनी यात्रा जो महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें कीं वह राष्ट्र के प्रगति के लिए सार्थक होंगीं. नरेन्द्र मोदी के संयुक्तराष्ट्र महासभा से हटकर वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम से मुलाकात और दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ाने तथा संपर्क, व्यापार और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा से देश के व्यापार को लाभ मिलेगा. मोदी के संयुक्त राष्ट्र के भविष्य के शिखर सम्मेलन के संबोधन को दुनिया याद रखेगी. यूएसए यात्रा के दौरान मोदी जी के प्रति दुनिया के प्यार को देखकर हर भारतीय खुद को गौरवांन्वित महसूस कर रहा है. तब ही तो पुरी दुनिया कह रही है, मोदी भारत की आन बान शान है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement