लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखी है. प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कहा, "हमने कल सदन में बचकाना हरकत देखी है, ये बालकबुद्धि का विलाप है."
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के लोकसभा में दिए भाषण पर टिप्पणी करते हुए एक कहानी सुनाई. उसी कहानी के आधार पर उन्होंने कहा, "कल हमने यहां (सदन में) बचकाना हरकत देखी है. कल यहां बालक बुद्धी का विलाप चल रहा था."
यह भी पढ़ें: '2024 के बाद का हिंदुस्तान दुश्मनों को घर में घुसकर मारता है', संसद में गरजे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर लगाए ये आरोप
पीएम मोदी ने आगे कहा, "सहानुभूति हासिल करने के लिए नया ड्रामा चलाया गया है, लेकिन देश ये सच्चाई जानता है कि ये हजारों करोड़ रुपये के हेराफेरी के मामले में जमानत पर बाहर हैं. ये ओबीसी वर्ग के लोगों को चोर बताने के मामले में सजा पा चुके हैं. इन्हें देश की सर्वोच्च अदालत पर गैर-जिम्मेदाराना बयान देने के बाद माफी मांगनी पड़ी है."
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, "इनपर महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के अपमान करने का मुकदमा है. इनपर देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को हत्यारा कहने का मुकदमा चल रहा है. इनपर नेताओं, अधिकारियों और संस्थानों पर झूठ बोलने के आरोप हैं और केस चल रहे हैं."
'देश इनसे कह रहा है कि तुमसे न हो पाएगा', पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा, "बालक बुद्धी में न बोलने का ठिकाना होता है और न ही उनमें व्यवहार का कोई ठिकाना होता है. जब ये बालक बुद्धी पूरी तरह सवार हो जाती है तो सदन में भी ये किसी के गले पड़ जाते हैं. ये बालक बुद्धी जब अपनी सीमाएं खो देती है तो ये सदन में बैठकर आंखें मारते हैं. इनकी सच्चाई पूरा देश समझ गया है. इसलिए देश आज इनसे कह रहा है कि तुमसे नहीं हो पाएगा."
यह भी पढ़ें: लोकसभा में PM मोदी ने कांग्रेस को कहा परजीवी, चुनाव के नतीजों से समझाया
इस कहानी के जरिए पीएम ने राहुल पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए एक कहानी सुनाई. उन्होंने कहा, "एक बच्चा स्कूल से जब अपने घर आया तो उसने अपनी मां को अपना दुखरा सुनाया कि आज स्कूल में उसे इसने मारा, उसे उसने मारा. बच्चा ये नहीं बता रहा था कि आज स्कूल में उस बच्चे ने किसी बच्चे को मां की गाली दी थी. उसने यह नहीं बताया कि किसी बच्चे की किताब उसने फाड़ दी थी. उसने ये नहीं बताया कि उसने टीचर को चोर कहा था और किसी का टीफिन चुराकर खा गया था."
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "कल सदन में यही बचकाना हरकत देखी है. कल यहां बालक बुद्धी का विलाप चल रहा था. मुझे मारा गया. मुझे इसने मारा. मुझे उसने मारा. मुझे यहां मारा. मुझे वहां मारा. ये चल रहा था."
aajtak.in