'बालक बुद्धि को कौन समझाए...', लोकसभा में बिना नाम लिए पीएम मोदी का राहुल गांधी पर पावर अटैक

लोकसभा में आज (मंगलवार को) भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हुई. इस दौरान संसद के निचले सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपनी बात रखी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अपने भाषण के दौरान मोदी ने कहा कि यह लगातार तीसरी बार है जब कांग्रेस पार्टी 100 का आंकड़ा नहीं पार कर सकी है.

Advertisement
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. इस दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि आजकल बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है. पीएम मोदी ने सदन में बोलते हुए कहा कि एनडीए का तीसरी बार सरकार में आना एक ऐतिहासिक घटना है. आजादी के बाद ये सौभाग्य दूसरी बार इस देश में आया है. और 60 साल के बाद आया है. इसका मतलब ये सिद्धी पाना कितना कठोर परिश्रम के बाद होता है. ऐसे ही ये राजनीति के खेल से नहीं होता है. जनता-जनार्दन की सेवा से प्राप्त आशीर्वाद से होता है. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हमारे देश में चार राज्यों के भी चुनाव हुए थे. इन चारों ही राज्यों में एनडीए ने सफलता प्राप्त की है. हमने शानदार विजय प्राप्त की है. ओडिशा ने हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है. आंध्र प्रदेश एनडीए ने क्लीन स्वीप किया है. अरुणाचल प्रदेश में हम एक बार फिर सरकार बनाएंगे. सिक्किम में एनडीए ने फिर एक बार सरकार बनाई है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हमने प्रचंड विजय पाया है. हमें नए-नए क्षेत्रों में जनता का प्यार मिल रहा है. जनता का आशीर्वाद मिला है. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने केरल में इस बार खाता खोला है और बड़े गर्व के साथ केरल से हमारे सांसद हमारे साथ बैठते हैं. तमिलनाडु में कई सीटों पर बीजेपी ने दमदार उपस्थिति दर्ज की है. कर्नाटक, यूपी और राजस्थान में पिछली बार की तुलना में बीजेपी का वोट परसेंट बढ़ा है. आने वाले समय में तीन राज्यों में चुनाव है. जिन राज्यों में चुनाव है उनमें से तीन की बात करता हूं. महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में चुनाव आ रहे हैं. पिछले विधानसभा में इन तीन राज्यों में जितने वोट मिले थे, इस लोकसभा चुनाव में इन तीन राज्यों में उससे भी ज्यादा वोट मिले हैं. पंजाब में भी हमारा अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा है और हमें बढ़त मिली है.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 के चुनाव में कांग्रेस के लिए भी इस देश की जनता ने जनादेश दिया है और इस देश का जनादेश का है कि आप वहीं बैठिए. विपक्ष में ही बैठो. और तर्क खत्म हो जाए तो चीखते रहो, चिल्लाते रहो. कांग्रेस के इतिहास का ये पहला मौका है जब लगातार तीन बार कांग्रेस 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. कांग्रेस के इतिहास में ये तीसरी सबसे बड़ी हार है. तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन है. अच्छा होता कांग्रेस अपनी हार स्वीकार करती, जनता जनार्दन के आदेश को सर-आंखों पर चढ़ाती, आत्ममंथन करती. लेकिन ये तो कुर्सीसासन करने में लगे हैं. 

उन्होंने कहा कि मैं अपने सामान्य जीवन के अनुभव से बताता हूं. कोई छोटा बच्चा साइकिल लेकर निकला है औऱ अगर वो बच्चा गिर जाता है, साइकिल से लुढ़क जाता है, रोने लगता है तो कोई बड़ा व्यक्ति उसके पास पहुंच जाता है और कहता है कि देखो चींटी मर गई, चिढ़िया उड़ गई, ऐसे करके उसका मन ठीक करने का प्रयास करते हैं. उसका ध्यान भटकाकर उस बच्चे का मन बहला देते हैं. तो आजकल बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है. और कांग्रेस का इकोसिस्टम आजकल ये मन बहलाने का काम कर रहे हैं. 1984 के चुनाव को याद कीजिए. उसके बाद इस देश में 10 लोकसभा के चुनाव हुए. इसके बावजूद भी कांग्रेस 250 के आंकड़े को छू नहीं पाई है. इस बार किसी तरह 99 के चक्कर में फंस गए हैं. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे एक किस्सा याद आता है. 99 मार्क्स लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था. और सबको दिखाता था देखो इतने ज्यादा मार्क्स आए हैं. तो लोग भी जब 99 सुनते थे तो शाबाशी देते थे, हौंसला बुलंद करते थे. एक दिन इनके टीचर आए कि किस बात की मिठाई बांट रहे हो? ये 100 में से 99 नहीं लाया. ये तो 543 में से लाया है. अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. कांग्रेस के नेताओं के बयानों में शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement