'छतरी का सौभाग्य खड़गे जी को नसीब नहीं हुआ', PM के तंज पर कांग्रेस अध्यक्ष का पलटवार

कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान तिरंगा फहराते समय मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी समेत अन्य नेता मौजूद थे. इस दौरान सोनिया गांधी के साथ छाता लिए सुरक्षाकर्मी मौजूद था. इसी को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. हालांकि खड़गे ने इस पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी को घेरा.

Advertisement
कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कर्नाटक का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की वरिष्ठता और उम्र के बावजूद खड़गे का परिवार के लिए पार्टी द्वारा अपमान किया गया. कर्नाटक के बेलगावी में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि अब एक बार फिर कर्नाटक के एक और नेता का परिवार के वफादारों द्वारा अपमान किया गया है. वहीं खड़गे ने पीएम के आरोपों पर पलटवार किया है.

Advertisement

दरअसल, जनसभा के दौरान पीएम ने कहा था, "मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस कर्नाटक से कितनी नफरत करती है. कर्नाटक के नेताओं का अपमान करना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति का हिस्सा है. जिस किसी से भी कांग्रेस का परिवार (गांधी परिवार) दिक्कत महसूस करता है, उनका पार्टी में अपमान करना शुरू हो जाता है. इतिहास गवाह है एस निजलिंगप्पा और वीरेंद्र पाटिल जैसे नेताओं का अपमान परिवार के सामने किया गया है. कर्नाटक में हर कोई ये बात जानता है."

पीएम ने कहा, "मेरे मन में इस भूमि के पुत्र मल्लिकार्जुन खड़गे का बहुत सम्मान है, जिनके पास लगभग 50 वर्षों का संसदीय या विधायिका का अनुभव है. उन्होंने लोगों की सेवा में जो कुछ भी कर सकते थे, करने की कोशिश की है. लेकिन मैं यह देखकर दुखी था कि खड़गे, जो पार्टी के अध्यक्ष हैं और उम्र में बड़े हैं, उनके साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान कैसा बर्ताव हुआ."

Advertisement

जनता समझ रही कि रिमोट किसके पास है- पीएम मोदी

उन्होंने कहा, मैं मल्लिकार्जुन खड़गे जी का बहुत सम्मान करता हूं. अभी कांग्रेस का अधिवेशन चल रहा था. वो सबसे सीनियर हैं. धूप थी, लेकिन धूप में छतरी का सौभाग्य खड़गे जी को नसीब नहीं हुआ. छाता किसी और के लिए लगा था. ये देखकर जनता समझ रही है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है."

पीएम ने क्यों साधा निशाना

बता दें कि कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान तिरंगा फहराते समय मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी समेत अन्य नेता मौजूद थे. इस दौरान सोनिया गांधी के साथ छाता लिए सुरक्षाकर्मी मौजूद था. इसी को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. हालांकि खड़गे ने इस पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी को घेरा.

खड़गे ने ऐसे किया पलटवार

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए लिखा, "नरेंद्र मोदी जी, किसकी छतरी की छाया के नीचे आपके 'परम मित्र' ने देश के आकाश से लेकर पाताल तक सब कुछ लूटा? हम तो तिरंगे की छांव में खड़े कांग्रेसी हैं, जिसने 'कंपनी राज' को हराकर देश को स्वतंत्र बनाया, और देश को “कंपनी राज” कभी बनने नहीं देंगे. ये बताइये, अडानी पर JPC कब ?"

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement