News Menu 26 May: PM मोदी का गुजरात दौरा, मॉनसून की दस्तक और तुर्किए-पाकिस्तान की खिचड़ी

प्रधानमंत्री मोदी आज से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर है. इस दौरान वह 77000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इस दौरे के दौरान वडोदरा और भुज में उनके कार्यक्रम हैं. इस दौरान वह कई परियोजनाओ का उद्घाटन करेंगे और रोड शो भी करेंगे. 

Advertisement
पीएम मोदी का गुजरात दौरा और मॉनसून की दस्तक पीएम मोदी का गुजरात दौरा और मॉनसून की दस्तक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

गुड मॉर्निंग! आज 26 मई है. 2014 में आज के ही दिन नरेंद्र मोदी ने देश के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. अब आइए, जानते हैं कि आज तक के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या है?

मंडे मसाला और पीएम मोदी का गुजरात दौरा... प्रधानमंत्री मोदी आज से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर है. इस दौरान वह 77000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इस दौरे के दौरान वडोदरा और भुज में उनके कार्यक्रम हैं. इस दौरान वह कई परियोजनाओ का उद्घाटन करेंगे और रोड शो भी करेंगे. 

Advertisement

ग्लोबल प्लैटर और ऑपरेशन सिंदूर... भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के किस्से को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाया जा रहा है. शशि थरूर की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल फिलहाल गुयाना में हैं, जहां उन्होंने आतंकवाद को लेकर भारत की जीरो टॉलरेंस नीति पर ब्रीफ किया. असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ब्रीफ किया. 

जियोपॉलिटिकल घी के बीच तुर्किए-पाकिस्तान की वार्ता... इस्तांबुल में तुर्किए और पाकिस्तान के आर्मी चीफ की उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता पर सबकी नजर है. पता चला है कि इस दौरान तुर्किए और पाकिस्तान के बीच सैन्य संबंधों के विस्तार को लेकर चर्चा हुई है. ये घी तो उबाल मार रहा है.

राजनीतिक तड़के में आरजेडी की पारिवारिक कलह... आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने गैरजिम्मेदाराना व्यवहार के लिए तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अनुष्का यादव से तेज प्रताप के संबंधों की वजह से यह फैसला लिया गया है.

Advertisement

जीडीपी बुफे और भारत की इकोनॉमी... जापान को पछाड़कर भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. नीति आयोग के सीईओ ने यह जानकारी दी. इस पर एक और बीजेपी जश्न मना रही है तो कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और भूपेश बघेल ने इस पर सवाल उठाए हैं.

मॉनसून मिक्स और रिकॉर्डतोड़ बारिश... दक्षिणपश्चिम मॉनसून ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा और नॉर्थईस्ट में दस्तक दे दी है. बीते 35 साल में पहली बार समय से पहले मॉनसून ने दस्तक दी है. कोंकण में भारी बारिश हुई. केरल के 11 जिलों में रेल अलर्ट है. पुणे के बारामती और इंदापुर में बढ़ा जैसी स्थितियां बनी हुई हैं. एनडीआरएफ की टीमों को मुस्तैद कर दिया गया है. अब सिर्फ छाते से काम नहीं चलेगा...

टेक टिक्का... केंद्र सरकार ने नए भारत फॉरकास्टिंग सिस्टम को लॉन्च किया है, जिसके बाद अब मौसम का अनुमान अधिक सटीक तरीके से लगाया जा सकेगा. 

सदर्न सिजलर्स में क्या है... तमिलनाडु में टीवीके चीफ विजय का दावा है कि मुख्यमंत्री स्टालिन की नीति आयोग की मीटिंग के लिए दिल्ली की यात्रा में 1000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. 

कड़वा निवाला और कोरोना... कोरोना के दो नए वेरिएंट सामने आए हैं. केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और दिल्ली में मामले बढ़े हैं. कर्नाटक में भी कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ी है. 

Advertisement

ईवनिंग कप्पा... केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का महाराष्ट्र का तीन दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है. वह नागपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही नांदेड़ में पार्टी ऑफिस का उद्घाटन करेंगे. 

मुगलई स्पेशल... ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया. साथ ही एफआईआर भी दर्ज की गई. मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में आगरा में ताजमहल का निर्माण कराया था. यह 1632 से 1653 तक 22 साल में बनकर तैयार हुआ. 

अब चलते-चलते... 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी और विकास का वादा किया था. उन्होंने कहा था कि भारत एक है, हमारे सपने और हमारी आकांक्षाएं भी एक हैं. हम सभी को मिलकर देश को आगे ले जाना होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement