'इस देश का हर इंच और हर भाषा...', साउथ में हिंदी थोपने के आरोपों पर PM मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी से ये पूछा गया कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ये आरोप लगाती है कि प्रधानमंत्री तमिलनाडु में हिंदी थोपना चाहते हैं और वह तमिल भाषा के विरोध में हैं. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि इस देश का हर इंच मेरे लिए पवित्र है. इसी तरह इस देश की सभी भाषाएं भी मेरे लिए पवित्र हैं. इसी के आधार पर मैं काम करता हूं. इसी आधार पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी तैयार की गई.

Advertisement
PM Modi (File Photo) PM Modi (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

देश में अगले दो दिनों में लोकसभा चुनाव का आगाज होने जा रहा है. तमिलनाडु की 39 सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होगा. ऐसे में बीजेपी का पूरा फोकस दक्षिण भारत के राज्यों पर है. पार्टी का पूरा जोर है कि वे यहां से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतें.

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिल वेबसाइट के साथ बातचीत में तमिलनाडु सहित देश की राजनीति जैसे कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की. जब पीएम से ये पूछा गया कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ये आरोप लगाती है कि प्रधानमंत्री तमिलनाडु में हिंदी थोपना चाहते हैं और वह तमिल भाषा के विरोध में हैं.

Advertisement

इस पर पीएम मोदी ने कहा कि इस देश का हर इंच मेरे लिए पवित्र है. इसी तरह इस देश की सभी भाषाएं भी मेरे लिए पवित्र हैं. इसी के आधार पर मैं काम करता हूं. इसी आधार पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी तैयार की गई. देश का कोई भी छात्र जो किसी भी स्कूल में पढ़ रहा है, वह तमिल सीख सकता है. हमने पहली बार तमिल भाषा में सभी सरकारी परीक्षाएं कराना संभव किया. तमिल के लिए मेरा प्यार और सम्मान बहुत है. मैं गर्व से कह सकता हूं कि ये दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है. 

500 साल बाद राम भव्य मंदिर में विराजमान हुए

पीएम मोदी ने त्रिपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 500 सालों के इंतजार के बाद भगवान राम भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. चार जून को नतीजा क्या होने जा रहा है, ये साफ दिखाई दे रहा है. इसलिए कहते हैं कि चार जून, 400 पार! 

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी वो पार्टी है, जो सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलती है. एनडीए सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं है. उनका लाभ हर किसी को मिलता है. अब एनडीए ने ठाना है कि हर देश के हर नागरिक तक पहुंचकर जिस सुविधा का वो पात्र है, वो सुविधा उसे दी जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement