PM मोदी का आज मधुबनी दौरा, बिहार को देंगे 13480 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात

पीएम मोदी आज सुबह 11.20 बजे मधुबनी पहुंचेंगे. उनका कार्यक्रम 11.30 बजे से शुरू होगा. पहलगाम हमले के बाद यह पीएम मोदी का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर जाएंगे. वह राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी आज सुबह 11.20 बजे मधुबनी पहुंचेंगे. उनका कार्यक्रम 11.30 बजे से शुरू होगा. पहलगाम हमले के बाद यह पीएम मोदी का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा.

Advertisement

इस दौरान वह बिहारवासियों को कई सौगातें देंगे. वह गैस विद्युत और रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह इस दौरान बिहार में 13,480 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. वह गोपालगंज के हथुआ में 340 करोड़ की लागत वाली रेल अनलोडिंग सुविधा वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे. 

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी कैबिनेट के कई मंत्री उपस्थित होंगे. कहा जा रहा है कि वह राज्य के गरीब परिवारों को पक्के आवास की चाबी भी सौंपेंगे. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का कहना है कि पीएम मोदी बिहार के 13 लाख 24 हजार गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबी सौंपेंगे. 

बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हुई है जबकि 17 घायल हुए हैं. यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में किया गया, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement