भारत के सामने गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान! पहले पानी और अब बातचीत का दिया ऑफर

पाकिस्तान ने भारत से सिंधु जल समझौता स्थगित करने के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की थी. अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को बातचीत का ऑफर दे दिया है. उन्होंने कहा है कि हम शांति के लिए भारत से बातचीत को तैयार हैं.

Advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (फोटोः AFP) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (फोटोः AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई है. परमाणु हमले की गीदड़भभकी देने वाला आतंकी देश पाकिस्तान अब भारत के सामने गिड़गिड़ाने लगा है. पाकिस्तान ने पहले सिंधु जल समझौते को लेकर पत्र लिखा, इसे स्थगित करने के अपने फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की. अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को बातचीत का ऑफर दे दिया है.

Advertisement

शहबाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान शांति के लिए भारत से बातचीत को तैयार है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को पंजाब प्रांत के कमरा एयरबेस का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और जवानों से बात की. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इस दौरान शांति के लिए भारत से बातचीत को तैयार होने की बात कही.

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की बढ़ाई गई तारीख, PAK ने इंडिया से की ये पेशकश

उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब शांति की बात कह रहा हूं तो इसमें कश्मीर मसला भी है. पाकिस्तान ने हाल ही में सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के फैसले को लेकर भी जल शक्ति मंत्रालय को पत्र लिखकर पुनर्विचार की अपील की थी. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत दो टूक कह चुका है कि बात होगी तो पाक के कब्जे वाले कश्मीर और आतंकवाद पर होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर भारत ने दागी थीं 15 ब्रह्मोस मिसाइल, 13 में से 11 एयरबेस को बनाया निशाना

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और विश्व समुदाय को स्पष्ट संदेश दे दिया था. पीएम ने अपने संबोधन में दो टूक कहा था कि पाकिस्तान से अगर बातचीत होगी, तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर होगी. आतंकवाद पर होगी. बाकी किसी भी मसले पर कोई बात नहीं होगी. बता दें कि भारत का हमेशा ही यह स्टैंड रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement