समंदर में 'मिसाइलों की मिस्ड कॉल' मार रहा पाकिस्तान, अरब सागर में 4 बार नोटिफिकेशन दिया लेकिन 3 बार वादे पर रहा फेल

भारतीय नौसेना ने गुजरात तट के पास मिसाइल परीक्षण के लिए तीन ग्रीन नोटिफिकेशन जारी किए हैं. यह वह जगह है, जहां से 85 समुद्री मील दूर पाकिस्तान अरब सागर में नौसैनिक अभ्यास कर रहा है. 

Advertisement
अरब सागर में भारतीय नौसेना का सफल परीक्षण (फाइल फोटो) अरब सागर में भारतीय नौसेना का सफल परीक्षण (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान खौफजदा है. भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई को लेकर वह अलर्ट मोड़ में है और लगातार मिसाइल परीक्षण करने का दावा कर रहा है. 

लेकिन रक्षा सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने बीते एक हफ्ते में चार बार मिसाइल परीक्षण का नोटिफिकेशन जारी किया है. लेकिन एक बार भी मिसाइल का परीक्षण नहीं किया. ऐसे में भारतीय नौसेना मौजूदा स्थिति और पाकिस्तान की गतिविधियों पर करीब से नजर रखे हुए है. 

Advertisement

पाकिस्तान ने सबसे पहले 24 अप्रैल को जारी बयान में कहा था कि पाकिस्तानी सेना 24-25 अप्रैल को कराची तट के पास विशेष आर्थिक जोन में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करेगी. यह नोटिफिकेशन 24 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे के आसपास जारी किया गया था. इसके अलावा भी पाकिस्तान ने तीन बार मिसाइल परीक्षण का नोटिफिकेशन दिया था.

वहीं, भारतीय नौसेना ने गुजरात तट के पास मिसाइल परीक्षण के लिए तीन ग्रीन नोटिफिकेशन जारी किए हैं. यह वह जगह है, जहां से 85 समुद्री मील दूर पाकिस्तान अरब सागर में नौसैनिक अभ्यास कर रहा है. 

नौसैनिक भाषा में 'ग्रीन नोटिफिकेशन' से मतलब उस पब्लिक नोटिस से है, जिसे नौसेना एक तरह से जहाजों और एयरक्राफ्ट को यह बताने कि लिए जारी करती है, जिसमें एक निश्चित अवधि में निश्चित स्थान पर मिसाइल परीक्षण और ड्रिल होना होता है. 

Advertisement

पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन के बाद LoC के कई सेक्टरों में गतिविधियां तेज हो गई हैं. भारतीय सेना ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी हुई है और सीमावर्ती क्षेत्रों में ऑपरेशनल अलर्ट जारी कर दिया गया है. दरअसल, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में है और पाकिस्तान पर सख्त फैसले ले रही है. इस बीच, नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ता जा रहा है. 

पाकिस्तान पिछले सात दिन से लगातार सीजफायर तोड़ रहा है और हल्के हथियारों से रातभर फायरिंग कर रहा है. लेकिन बुधवार को पाकिस्तान ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है. उसने अब जम्मू के परागवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग की है.

रक्षा सूत्रों का कहना है कि मंगलवार सुबह तक पाकिस्तानी सेना सिर्फ नियंत्रण रेखा पर ही संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही थी, लेकिन अब उसने बुधवार रात जम्मू के परागवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की है, जिसके बाद पाकिस्तान ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement