'सवारी के लिए समय पर घोड़े नहीं मिल पाए...', पहलगाम में कुछ इस तरह बाल-बाल बचे महाराष्ट्र के 17 लोग

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बाद में पता चला था कि आतंकियों ने स्थानीय कश्मीरी आतंकियों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स के साथ मिलकर हमले से पहले इलाके की रेकी की थी. हमलावर ने हमले के लिए बैसरन को इसलिए चुना क्योंकि इस इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती नहीं थी. 

Advertisement
महाराष्ट्र के पर्यटक जो इस हमले में बाल-बाल बचे महाराष्ट्र के पर्यटक जो इस हमले में बाल-बाल बचे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए. इस हमले से पूरा देश गमगीन है. इस त्रासदी के बीच उन लोगों की कहानियां भी सामने आ रही हैं जो इस हमले में बाल-बाल बचने में कामयाब रहे. 

पहलगाम की जिस बैसारन घाटी में यह हमला हुआ. उससे लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सोलापुर जिले के 17 सैलानी थे. इन लोगों को बैसारन वैली पहुंचना था लेकिन समय पर घोड़े नहीं मिलने की वजह से ये लोग वहां नहीं पहुंच पाए और इस हादसे का शिकार होने से बच गए. 

Advertisement

इस ग्रुप में शामिल कोल्हापुर के सुरेंद्र दत्तात्रेय सपाले ने बताया कि हम लोगों ने भी गोलियों की आवाज सुनी थी. हम लोग कश्मीर घूमने आए थे. हमें बैसारन वैली पहुंचना था लेकिन हमें घोड़े नहीं मिल पाए. फिर हमें पता चला कि आतंकी हमला हुआ है, जिसके बाद हम वहां से पीछे लौट गाए. हम भारतीय सेना और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित जगह पहुंचे. कहा जा रहा है कि यह परिवार अभी भी डर के माहौल में जी रहे हैं. कोल्हापुर जिला प्रशासन ने इन लोगों को संपर्क में है.

सुरेंद्र दत्तात्रेय सपाले

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बाद में पता चला था कि आतंकियों ने स्थानीय कश्मीरी आतंकियों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स के साथ मिलकर हमले से पहले इलाके की रेकी की थी. हमलावर ने हमले के लिए बैसरन को इसलिए चुना क्योंकि इस इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती नहीं थी. 

Advertisement

शुरुआती जांच में पता चला था कि आतंकियों ने बॉडीकैम पहने हुए थे. हमलावरों ने इस पूरे हमले की वीडियोग्राफी की थी. आतंकियों ने महिलाओं और पुरुषों को अलग-अलग कर दिया था. इसके बाद चुन-चुनकर लोगों को मारा गया. कुछ लोगों को दूर से गोली मारी गई जबकि बाकी को पास से गोली मारी गई. 

जांच में पता चला है कि आतंकियों ने जानबूझकर पहलगाम को हमले के लिए चुना. यहां सुरक्षाबलों की तैनाती नहीं है और हमले के बाद बचाव कार्य में समय लगेगा. आतंकियों ने छिपने के लिए घने जंगल में ठिकाने बना लिए थे. स्थानीय आतंकियों की मदद से आतंकियों ने शायद अब अपनी लोकेशन बदल ली है.

बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हुई है जबकि 17 घायल हुए हैं. यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में किया गया, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया.

---- समाप्त ----
इनपुट: दीपक सूर्यवंशी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement