'मेरी शादी हो चुकी है, मेरी फिक्र मत करो...', जब ओवैसी ने पाकिस्तान के मौलवियों पर कसा तंज

डेलिगेशन का हिस्सा रहे ओवैसी ने कहा कि मेरा मुल्क मेरी पॉलिटिकल विचारधारा से बढ़कर है. उन्होंने कहा कि हम भारत के लिए विदेश में गए थे. साथ ही कहा कि पाकिस्तान चीन की बैसाखियों पर चल रहा है. उनका 80 फीसदी हथियार चीन से आता है. पाकिस्तान एशियन डेवलपमेंट बैंक से भीख मांगता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भारी गरीबी है.

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:04 AM IST

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के पक्ष को वैश्विक मंच पर रखने और पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए विभिन्न देशों के दौरे पर गए भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल में AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल थे. उन्होंने सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा कर ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में भारत की स्थिति स्पष्ट की. भारत लौटने के बाद उन्होंने आजतक से बातचीत की. ओवैसी ने कहा कि हमने अपनी पूरी ताकत के साथ कोशिश की भारत आतंकवाद का विक्टिम है. साथ ही ये भी बताया कि कैसे लोगों का धर्म पूछकर उन्हें पहलगाम में गोली मारी गई.

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि हमने पाकिस्तान को बेनकाब किया. उन्होंने कहा कि जब हम बहरीन गए तो हमने बताया कि 1960 तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया उनकी करेंसी छापता था, हमने बहरीन में बताया कि कैसे पाकिस्तान हरकत कर रहा है, वो तभी रुकेगा जब आप FATF की ग्रे लिस्ट में लाएंगे. हमने कुबैत में बताया कि भारत से आपके बहुत पुराने संबंध रहे हैं. 

सांसद ओवैसी ने कहा कि सऊदी अरब को हमने बताया कि 2003 में ऱियाद ने अलकायदा ने बम धमाका किया था, जिसमें 40 लोगों की मौत हुई, फिर 8 साल पहले ही हूतियों ने मिसाइल दागी थी. तो हमने बताया कि सभी आतंकी संगठन एक ही हैं, इनकी विचारधार एक है, इनमें कोई फर्क नहीं है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि इससे एक पॉजिटिव इफैक्ट पैदा होगा.

Advertisement

'पाकिस्तान चीन की बैसाखियों पर चल रहा'

डेलिगेशन का हिस्सा रहे ओवैसी ने कहा कि मेरा मुल्क मेरी पॉलिटिकल विचारधारा से बढ़कर है. उन्होंने कहा कि हम भारत के लिए विदेश में गए थे. साथ ही कहा कि पाकिस्तान चीन की बैसाखियों पर चल रहा है. उनका 80 फीसदी हथियार चीन से आता है. पाकिस्तान एशियन डेवलपमेंट बैंक से भीख मांगता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भारी गरीबी है. 

'अपने देश की चिंता करें PAK के मौलवी'

पाकिस्तान के मौलवियों पर तीखा हमला करते हुए ओवैसी ने कहा कि ये जो मौलवी मेरे बारे में ऊल-जुलूल बात कर रहे हैं, उनके देश पाकिस्तान में पोलियो की समस्या है, 40 फीसदी गरीबी है, 9 फीसदी बेरोजगारी है, 23 मिलियन बच्चे स्कूल नहीं जाते... इनको उसकी फिक्र नहीं है, लेकिन ओवैसी की फिक्र है. साथ ही कहा कि मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि मेरी फिक्र मत करो, मेरी शादी हो चुकी है. 

ओवैसी का बिलावल भुट्टो पर तीखा हमला

ओवैसी ने कहा कि बिलावल भुट्टो ऐसा इंसान है, जिसकी मां का कत्ल आतंकियों ने किया. लेकिन उनके खिलाफ एक शब्द नहीं बोल सकते. उस हमले में बिलावल की मां के साथ 130 लोग मारे गए, लेकिन किसी को सजा नहीं हुई. सिर्फ 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन हुआ. वे अपनी मां के कातिलों को नहीं पकड़ सके, लेकिन भारत के बारे में बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर बिलावल अच्छी अंग्रेजी बोल लेते हैं इसका मतलब ये नहीं है कि अपनी मां के कातिलों को भूल जाओ. उन्हें बताना चाहिए कि उनकी मां बेनजीर भुट्टो को किसने मारा?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement