2024 चुनाव के लिए दिल्ली में बनेगा 'INDIA' का सचिवालय, मुंबई में होगी अगली मीटिंग

विपक्ष के महाजुटान के बाद खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठक को सफल बताते हुए कहा कि अगले चरण की बैठक मुंबई में होगी और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में एक सचिवालय बनाया जाएगा. खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार ED, CBI जैसी संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है. 

Advertisement
विपक्ष की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस विपक्ष की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस

मौसमी सिंह

  • बेंगलुरु,
  • 18 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

इंडियन नेशनल डेवलेपमेंट इंक्लूसिव अलायंस यानी 'INDIA'. विपक्षी दलों के नए गठबंधन का यही नाम रखा गया है. बेंगलुरु में 26 विपक्षी दल एक साथ जुटे और 2024 के लिए नया गठबंधन बनाया. इसके बाद सभी नेताओं ने एक मंच पर आकर साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने इस गठबंधन के नाम की औपराचिक घोषणा की. उन्होंने बताया कि सभी दलों ने 'INDIA' नाम पर सहमति जताई है.

Advertisement

इसके बाद खड़गे ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज की बैठक को सफल बताते हुए कहा कि अगले चरण की बैठक मुंबई में होगी और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में एक सचिवालय बनाया जाएगा. खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार ED, CBI जैसी संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है. 

अगली बैठक में तय होगा संयोजक का नाम

खड़गे ने बताया कि इस बैठक में लोकतंत्र और देश को बचाने पर चर्चा हुई. वे बोले कि 11 सदस्यों की एक समिति गठित की जाएगी. इसके संयोजक का नाम अगली बैठक में तय होगा.

हमने एक रियल चैलेंज लिया है- ममता  

इसके बाद ममता बनर्जी ने कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही है. आज से चुनौती की शुरुआत हुई है. हमारी जो 26 पार्टियों की बैठक में हुई उसमें हमने एक रियल चैलेंज लिया है. ममता बनर्जी ने सवाल पूछते हुए कहा, 'NDA कैन यू चैलेंज INDIA?' ममता बनर्जी ने कहा कि INDIA जीतेगा, BJP हारेगी.  

Advertisement

इन्होंने धरती बेच दी, आसमान बेच दिया- केजरीवाल

इसके बाद अरविंद केजरीवाल बोलने आए और उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि कुनवा बढ़ रहा है. पटना की बैठक में भी हम पहले जुटे थे, अब और ज्यादा लोग जुटे हैं. केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने रेलवे बेच दी, एयरपोर्ट बेच दिया, धरती बेच दी, आसमान बेच दिया. इन्होंने हर सेक्टर को बर्बाद कर दिया. 

'तानाशाही के खिलाफ जनता इकट्ठी हो रही है', उद्धव

उद्धव ठाकरे ने कहा कि तानाशाही के खिलाफ जनता इकट्ठी हो रही है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि लड़ाई दल की नहीं है, देश के लिए है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठाकरे ने कहा कि अगली मीटिंग में मुंबई में सभी नेताओं से फिर मुलाकात होगी. 

NDA और 'INDIA' के बीच की लड़ाई- राहुल गांधी

सबसे अंत में राहुल गांधी बोलने आए. उन्होंने कहा कि हमने एक सवाल खुद से पूछा कि ये लड़ाई आखिर है किस के बीच में. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई BJP की विचारधारा के खिलाफ है. ये NDA और 'INDIA' के बीच की लड़ाई है. राहुल ने कहा कि देश में बेरोजगारी फैल रही है. देश का पूरा धन चंद हाथों में जा रहा है.  

अगली बैठक में तय होगा संयोजक- खड़गे

Advertisement

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने सवाल पूछा कि इस गठबंधन को कौन लीड करेगा. इसके जवाब में खड़गे ने कहा कि हम 11 लोगों की समिति बनाएंगे जिसका संयोजक अगली मुंबई की बैठक में तय होगा.

UCC पर क्या सोचते हैं विपक्षी दल?

एक सवाल यह पूछा गया कि UCC पर इतने सारे विपक्षी दल क्या सोचते हैं. इसके जवाब में खड़गे ने कहा कि जिसका वजूद नहीं है उसपर क्या चर्चा करना. खड़गे ने कहा कि इस बैठक में हमने मणिपुर मुद्दा, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की है. 

11 सदस्यों की कमेटी करेगी फैसला

इसके बाद आजतक ने सवाल पूछा कि पीएम मोदी ने आज ही इस गठबंधन पर सवाल उठाए हैं और पार्टियों के शीट शेयरिंग को लेकर क्या विचार है. इसपर खड़गे ने कहा कि 11 सदस्यों की एक कॉर्डिनेशन कमेटी ही यह सब तय करेगी. अगली बैठक में स्थिति और ज्यादा स्पष्ट हो जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement