'डियर ग्लोबल टाइम्स, फैक्ट जरूर चेक करें...', भारतीय दूतावास ने चीन के सरकारी अखबार को दी नसीहत

दूतावास ने आगे कहा, “#OperationSindoor के संदर्भ में कई पाकिस्तान समर्थक हैंडल आधारहीन दावे फैला रहे हैं, जो जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. जब मीडिया आउटलेट बिना स्रोतों की जांच किए ऐसी जानकारी साझा करते हैं, तो यह जिम्मेदारी और पत्रकारिता नैतिकता में गंभीर चूक को दर्शाता है.”

Advertisement
भारतीय सेनाओं ने आतंक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई की है भारतीय सेनाओं ने आतंक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई की है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

भारतीय दूतावास ने बुधवार को चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइस्म को फैक्टफुल खबरें ही प्रसारित करने की सलाह दी. भारत ने ये सलाह पाकिस्तान के आतंकी ढांचे पर हुए भारतीय सैन्य हमलों के संबंध में दी है. दूतावास ने अपनी सलाह में कहा कि ग्लोबल टाइम्स किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई मैसेज या खबर पोस्ट करने से पहले तथ्यों की जांच जरूर कर ले.

Advertisement

भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “डियर @globaltimesnews हम आपको सलाह देते हैं कि इस तरह की गलत सूचना फैलाने से पहले तथ्यों की जांच करें और अपने स्रोतों की विश्वसनीयता की पुष्टि करें.”  

दूतावास ने आगे कहा, “#OperationSindoor के संदर्भ में कई पाकिस्तान समर्थक हैंडल आधारहीन दावे फैला रहे हैं, जो जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. जब मीडिया आउटलेट बिना स्रोतों की जांच किए ऐसी जानकारी साझा करते हैं, तो यह जिम्मेदारी और पत्रकारिता नैतिकता में गंभीर चूक को दर्शाता है.” भारतीय दूतावास ने यह बात ग्लोबल टाइम्स द्वारा पाकिस्तान वायु सेना के दावों पर किए गए पोस्ट के जवाब में कही है.
  
दूतावास ने प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की एक फैक्ट-चेक पोस्ट का भी हवाला दिया, जिसमें पाकिस्तान समर्थक हैंडलों द्वारा फैलाई जा रही गलत जानकारी का खुलासा किया गया. PIB की पोस्ट में कहा गया, “पाकिस्तान समर्थक हैंडल द्वारा पुरानी तस्वीरों का मौजूदा संदर्भ में दुरुपयोग सावधान! एक पुरानी तस्वीर, जिसमें एक दुर्घटनाग्रस्त विमान दिखाया गया है, को यह दावा करके प्रसारित किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने हाल ही में #OperationSindoor के दौरान बहावलपुर के पास एक भारतीय राफेल जेट को मार गिराया.” 
 
पोस्ट में आगे स्पष्ट किया गया, “यह तस्वीर 2021 में पंजाब के मोगा जिले में भारतीय वायु सेना के मिग-21 फाइटर जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने की एक पुरानी घटना की है.” दूतावास ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और पत्रकारिता के नियमों के खिलाफ बताया है. इस तरह की गलत खबरें फैलाकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है. भारतीय दूतावास ने स्पष्ट किया कि वह ऐसी गलत खबरों के खिलाफ लगातार नजर रखेगा और जरूरत पड़ने पर जवाब देगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement