जयघोष, जज्बा और जन समर्थन... एयर स्ट्राइक के बाद अखनूर में जश्न का माहौल, लोगों ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में जश्न का माहौल है. आज जैसे ही ऑपरेशन की खबर फैली, यहां के लोगों में जोश और गर्व की लहर दौड़ गई. लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए. स्थानीय लोग इसे पाकिस्तान को दिया गया ‘घर में घुसकर मारा’ वाला जवाब बता रहे हैं.

Advertisement
अखनूर में नारे लगाते लोग. (Screengrab) अखनूर में नारे लगाते लोग. (Screengrab)

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में राष्ट्रभक्ति का जज्बा देखने को मिला. स्ट्राइक के बाद सुबह जैसे ही लोगों को इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी मिली, अखनूर में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों की गूंज सुनाई देने लगी. लोगों में पाकिस्तान को करारा जवाब दिए जाने की खुशी साफ झलक रही थी.

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि सेना की इस कार्रवाई से पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है. एक स्थानीय निवासी ने कहा कि रात को तो सब सामान्य लग रहा था, लेकिन सुबह करीब दो-ढाई बजे जैसे ही आवाजें सुनाई दीं, हमें समझ आया कि कुछ बड़ा हो रहा है. बाद में न्यूज चैनलों से पता चला कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया है. इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा है, हमें गर्व है. यही जवाब हम पाकिस्तान को देना चाहते थे.

यहां देखें Video

अखनूर सेक्टर की जनता ने सुरक्षा बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का संकल्प दोहराया. स्थानीय निवासियों ने खुद आगे आकर सैनिकों तक ज़रूरी सामान पहुंचाने की पेशकश की.

'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी विस्तृत कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें

अखनूर क्षेत्र, जो पहले भी 1965 और 1971 के युद्धों का गवाह रहा है, हमेशा से देशभक्ति के जज्बे के लिए जाना जाता रहा है. यहां के लोग भारतीय सेना के साथ हर कदम पर खड़े रहे हैं और अब एक बार फिर यही तस्वीर दोहराई जा रही है. 

Advertisement

एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया और भारी शेलिंग की, लेकिन भारतीय सेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया. अखनूर समेत कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हवाई निगरानी भी तेज कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: मसूद अजहर और जैश से कनेक्शन... पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के लिए भारतीय सेना ने बहावलपुर को क्यों चुना?

एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि यह जो कार्रवाई हुई है, वह पाकिस्तान को बहुत बड़ा संदेश है. पहलगाम में जो उन्होंने बर्बरता की थी, उसका यह करारा जवाब है. इंडियन आर्मी ने साबित कर दिया कि अब चुप नहीं बैठा जाएगा. हमारे गांव के हर आदमी के चेहरे पर खुशी है. डरने की कोई बात नहीं है, डर पाकिस्तान को होना चाहिए. यहां के लोगों का कहना है कि इस समय भी LoC पर पाकिस्तान की ओर से हलचल बनी हुई है, लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है और हर दुस्साहस का करारा जवाब दिया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement