Odisha: 8 साल का बच्चा मिड डे मील के लिए उबल रहे चावल में गिरा, बुरी तरह जख्मी, हेडमास्टर के खिलाफ जांच के आदेश

ओडिशा (Odisha) के केंद्रपाड़ा में सरकारी स्कूल में मिड डे मील के लिए उबल रहे चावल में एक बच्चा गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. आनन फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में हेडमास्टर के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement
बच्चे को अस्पताल में कराया भर्ती. (Representational image) बच्चे को अस्पताल में कराया भर्ती. (Representational image)

aajtak.in

  • केंद्रपाड़ा,
  • 05 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले (Kendrapara Odisha) के एक स्कूल में दुखद घटना सामने आई है. यहां गुरुवार को मिड डे मील के तहत चावल पकाए जा रहे थे. इसी दौरान दुर्घटनावश आठ साल का बच्चा बड़े बर्तन में उबल रहे चावलों में गिर गया. इससे बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया है. तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत स्थिर बताई जा रही है. यह मामला सामने आने के बाद हेडमास्टर के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना बहकांडिया गांव में अनंत नारायण उच्च प्राथमिक विद्यालय की है. यहां कक्षा-3 का छात्र मिड डे मील के लिए पकाए जा रहे चावल में गिर गया. इससे बच्चे की पीठ जल गई.

यह भी पढ़ें: 'मिड डे मील के पैसों का गलत इस्तेमाल कर रही बंगाल सरकार' , शुभेंदु अधिकारी ने धर्मेंद्र प्रधान को लिखी चिट्ठी

उबलते चावल में गिरने के बाद बच्चा जैसे ही चीखा तो तुरंत स्कूल के टीचर दौड़े और उसे प्रारंभिक उपचार के लिए तुरंत मार्शाघई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से बच्चे को केंद्रपाड़ा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. बच्चे की हालत स्थिर बताई गई है. 

इस घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले को लेकर केंद्रपाड़ा सदर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सरोज साहू ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार नाग ने कहा कि स्कूल के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम को जांच करने और एक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement