रौंदी गई वर्दी...24 घंटे में हरियाणा-झारखंड और गुजरात में ड्यूटी पर कुचले गए तीन दिलेर पुलिस अफसर

Cop Crushed to death: हरियाणा के नूंह जिले में मंगलवार को तावडू के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को मार डाला गया. इस घटना को 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि झारखंड के रांची में महिला पुलिस एसआई संध्या टोपने की पिकअप वैन से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. और अब गुजरात के आणंद में एक पुलिसकर्मी की ट्रक ने जान ले ली.

Advertisement
बाएं से मृत DSP सुरेंद्र सिंह, दरोगा संध्या टोपने, सिपाही राजकिरण. (फाइल फोटो) बाएं से मृत DSP सुरेंद्र सिंह, दरोगा संध्या टोपने, सिपाही राजकिरण. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • आणंद/रांची/नूंह,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • अब गुजरात में पुलिसकर्मी को ट्रक ने रौंदा
  • आज ही झारखंड में महिला दरोगा की हुई हत्या
  • कल हरियाणा में DSP को डंपर से कुचल दिया था

देश में 24 घंटे के भीतर तीन पुलिसवालों को ट्रक-डंपर से कुचलकर मार डाला गया. ताजा मामला गुजरात के आणंद से सामने आया है. जहां एक पुलिसकर्मी को ट्रक से रौंद दिया गया. पुलिस ने गाड़ी समेत ड्राइवर को पकड़ लिया है. इससे पहले हरियाणा में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई और झारखंड में महिला पुलिस एसआई संध्या टोपने की भी इसी तरीके से हत्या कर दी गई. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गुजरात के आणंद में मंगलवार-बुधवार की दरमयानी रात ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजकिरण को ट्रक ने कुचल दिया. सूचना मिलने पर घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हालांकि, यह हादसा था या जानबूझकर किया गया कृत्य था? इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है. पुलिस ने गाड़ी बरामद कर ली है. वहीं, आरोपी ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. 

इससे पहले बुधवार तड़के 3 बजे झारखंड के रांची में महिला पुलिस एसआई संध्या टोपने की पिकअप वैन की टक्कर से मौत हो गई. रांची एसएसपी ने बताया कि पशु तस्करी की सूचना पर रात को वाहनों की चेकिंग शुरू की गई थी, इसी दौरान पुलिस टीम ने जब एक पिकअप वैन को रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने वाहन की रफ्तार बढ़ाकर महिला दरोगा को कुचल दिया. इस घटना में महिला पुलिस अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने गाड़ी समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

उधर, मंगलवार दोपहर ही हरियाणा के नूंह जिले में तावडू़ डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की डंपर से रौंदकर हत्या कर दी गई. पुलिस अधिकारी पंचगांव पहाड़ी इलाके में पत्थर का अवैध खनन रोकने गए थे. दस्तावेज की जांच के लिए डीएसपी ने एक डंपर-ट्रक को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हें कुचल डाला. पुलिस ने बताया कि घायल अवस्था में सिंह को फौरन पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

(आणंद से गोपी घांघर, रांची से सत्यजीत कुमार और नूंह से अरविंद ओझा का इनपुट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement