उत्तर भारत के कई राज्य इस वक्त कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में ठंड से मामूली राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत में अगले 48 घंटे तक घने कोहरे और शीतलहर से राहत मिलेगी. वहीं, 31 दिसंबर से को एक बार फिर उत्तर पश्चिम भारत में घना कोहरा और शीतलहर देखने को मिलेगी.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 29 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में आज हल्का कोहरा भी देखने को मिलेगा. IMD के मुताबिक, 30 दिसंबर से दिल्ली में फिर घना कोहरा पड़ने के आसार हैं. अगर प्रदूषण की बात करें तो कल शाम 6 बजे के करीब दिल्ली के आनंद विहार इलाके में AQI 331 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब की श्रेणी में आता है.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज घने कोहरे से थोड़ी राहत मिलेगी. लखनऊ में आज मध्यम कोहरे का असर रहेगा. अगर गाजियाबाद की बात करें तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबज में आज घना कोहरा रहने के आसार हैं.
इन राज्यों में घना घना कोहरा
मौसम विभाग की मानें तो आज पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में भी घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में अभी शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है.
aajtak.in