Weather Today: दिल्ली में ठंड से राहत, यूपी में कोहरा, इन राज्यों में बारिश का भी अलर्ट, जानें देश का मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, बिहार में अगले दो-तीन दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. साथ ही इन दोनों राज्यों में कोल्ड डे की भी स्थिति बनी रहेगी. अभी कुछ दिनों तक यूपी, बिहार में रहने वाले लोगों को ठंड कम होने के आसार नहीं है. जबकि दिल्ली में मामूली राहत है.

Advertisement
Weather Update Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, बिहार में अगले दो-तीन दिन तक घने से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. साथ ही इन दोनों राज्यों में कोल्ड डे की भी स्थिति बनी रहेगी. अभी कुछ दिनों तक यूपी, बिहार में रहने वाले लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड थोड़ी कम हुई है. जबकि यूपी के अधितकर शहरों में कोहरा छाया हुआ है. शीतलहर से कई शहरों में ठिठुरन बढ़ी हुई है.

Advertisement

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र का मौसम एक बार फिर बदलने के आसार हैं. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन में बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है. 

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 
 

दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में ठंड से मामूली राहत है लेकिन कुछ जगहों पर कोहरा देखने को मिल रहा है. दिल्ली में मौसम की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर काफी असर पड़ रहा है. विजिबिलिटी कम होने के कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

IMD के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

Advertisement

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. पश्चिमी राजस्थान और इससे जुड़े इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों और बिहार के अलग-अलग इलाकों में अगले 24 घंटे घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है.

वहीं, राजस्थान, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी संभव है. इसके अलावा सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement