Weather Today: उत्तराखंड में शीतलहर के बीच लुढ़का पारा, दिल्ली की हवा 'बहुत खराब', जानें देश के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 11 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो अगले सप्ताह उत्तर भारत के राज्यों में ठिठुरन बढ़ जाएगी.

Advertisement
Weather Forecast Latest Updates: मौसम की जानकारी Weather Forecast Latest Updates: मौसम की जानकारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

उत्तर भारत के मौसम में अब तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में सुबह के समय कोहरे की धुंध छाई है तो कई इलाकों में शीतलहर चल रही है. दिल्ली-एनसीआर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, उत्तराखंड में भी पारा लुढ़क रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो अगले सप्ताह उत्तर भारत के राज्यों में ठिठुरन बढ़ जाएगी. दिल्ली में बीते दिन यानी शनिवार को सीजन की सबसे ठंडी सुबह रिकॉर्ड की गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 

वहीं, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब कैटेगरी में बरकरार है. दिल्ली औसतर AQI 300 के पार दर्ज किया जा रहा है, जो कि 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. आज यानी 10 दिसंबर की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सुबह करीब 7.30 बजे दिल्ली के मुनिरका, सराय काले खां, शंकर विहार और नेहरू पार्क इलाके की एयर क्वालिटी बहुत खराब कैटेगरी में दर्ज की गई है. 

बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है. वहीं, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर के मौसम में भी बदलाव देखने को मिला है. सुबह के समय आसमान में धुंध और कोहरे की चादर दिखाई दी. 

Advertisement

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 15 दिसंबर तक बारिश की संभावना नहीं है. मौसम शुष्क रहेगा लेकिन मध्य कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान घटकर 8 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली अगले दो दिन तक हवा चलने का अनुमान है. हालांकि, प्रदूषण से खास राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

IMD के मुताबिक, उत्तरी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय में 10 और 11 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 11 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा. जिसके असर से अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

इसके अलावा उत्तराखंड में शीतलहर के कारण तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. तटीय कर्नाटक और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर भी हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement