भारतीय महिला हॉकी टीम का पहली बार ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया है. बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को अर्जेंटीना ने 2-1 से मात दी. किसानों को लेकर संसद के अंदर लगातार आवाज उठाई जा रही है. इस बीच राज्यसभा में गृह मंत्रालय की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि 2020 से 20 जुलाई 2021 तक दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन से जुड़े 183 लोगों को गिरफ्तार किया है और ये सभी जमानत पर हैं. पढ़ें बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
1. Tokyo Olympics: महिला हॉकी में भी टूटा गोल्ड का सपना, अब ब्रॉन्ज के लिए भिड़ेंगी बेटियां
भारतीय महिला हॉकी टीम का पहली बार ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया है. बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को अर्जेंटीना ने 2-1 से मात दी. भारत के लिए गुरजीत कौर ने दूसरे मिनट में एकमात्र गोल किया. वहीं, अर्जेंटीना के लिए कप्तान मारिया बैरियोन्यूवो (18वें और 36वें मिनट) ने दोनों गोल दागे. अब कांस्य पदक के लिए शुक्रवार को भारत का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन से होगा. भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी अपना सेमीफाइनल मुकाबला गंवा चुकी है और वह गुरुवार को जर्मनी के खिलाफ कांस्य के लिए उतरेगी. पहला क्वार्टर पूरी तरह भारतीय टीम के नाम रहा. मैच के दूसरे ही मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिल गया, जिसे ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने गोल में तब्दील कर भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी.
2. Tokyo Olympics: पहलवान रवि दहिया फाइनल में, गोल्ड मेडल से एक कदम दूर
रेसलर रवि दहिया ने ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. वह फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे पहलवान बन गए है. टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. रवि दहिया ने इसी के साथ सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. रवि शुरुआती मुकाबले में पिछड़ गए थे. वह 5-9 से पीछे चल रहे थे. हालांकि भारतीय पहलवान के पास वापसी का मौका था, क्योंकि रेसलिंग में ये लीड बहुत ज्यादा नहीं होती है. यहां हर सेकंड में हालात बदलते हैं.
3. आंदोलन कर रहे किसी किसान पर नहीं लगा UAPA या राजद्रोह, गृह मंत्रालय ने संसद में बताया
किसानों को लेकर संसद के अंदर लगातार आवाज उठाई जा रही है. इस बीच राज्यसभा में गृह मंत्रालय की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि 2020 से 20 जुलाई 2021 तक दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन से जुड़े 183 लोगों को गिरफ्तार किया है और ये सभी जमानत पर हैं. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सदन को जानकारी दी है कि दिल्ली पुलिस के अनुसार, राजद्रोह कानून या UAPA, आंदोलन कर रहे किसानों के विरुद्ध दर्ज किए गए किसी भी मामले में लागू नहीं किया गया है.
4. रेप के मामलों में पीड़िता को मिलेगा जल्द न्याय, बनेंगे 1023 फास्ट ट्रैक कोर्ट, कैबिनेट की मंजूरी
देश में बलात्कार पीड़ित महिलाओं और नाबालिग बच्चियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए शीघ्र न्याय दिलाने की दिशा में नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट ने अहम फैसला लिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने 1023 फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने की योजना को अपनी मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार बड़ी संख्या में फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करेगी.
5. MPSC SSE Prelims 2020: सब-ऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स की डेट में बदलाव, ये है नया शेड्यूल
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने महाराष्ट्र अधीनस्थ सेवा ग्रुप B प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए संशोधित डेट्स जारी कर दी हैं. जिन उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र अधीनस्थ सेवा ग्रुप B परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, उनके लिए एडमिट कार्ड भी जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. आयोग ने नई एग्जाम डेट्स का नोटिस वेबसाइट पर जारी कर दिया है.
aajtak.in