Maharashtra PSC Subordinate Service Prelims 2021 @mpsc.gov.in: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने महाराष्ट्र अधीनस्थ सेवा ग्रुप B प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए संशोधित डेट्स जारी कर दी हैं. जिन उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र अधीनस्थ सेवा ग्रुप B परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, उनके लिए एडमिट कार्ड भी जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. आयोग ने नई एग्जाम डेट्स का नोटिस वेबसाइट पर जारी कर दिया है.
जारी नोटिस के अनुसार, Maharashtra PSC Subordinate Service Prelims 2021 एग्जाम 04 सितंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा. बता दें कि पहले प्रीलिम्स परीक्षा 11 अप्रैल 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होनी थी. आयोग ने अब इसे 04 सितंबर के लिए निर्धारित कर दिया है. इसके लिए नोटिस mpsc.gov.in पर जारी किया गया है. एग्जाम एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे.
MPSC राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न सामान्य अध्ययन से होंगे. इसके अलावा 80 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न सिविल सेवा योग्यता परीक्षा (CSAT) पर होंगे. हर सेक्शन 200 अंकों का होगा और गलत उत्तरों के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे. परीक्षा कुल 2 घंटे की होगी तथा मराठी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें