Newswrap: पढ़ें, मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबर

पीएम मोदी आज 35 नई फसलों की वैरायटी को देश को समर्पित करेंगे.  लंबे समय से स्थिर पेट्रोल के दाम में फिर इजाफा हुआ है. बीएसपी विधायक राम बाई सिंह अपने बयान के चलते सुर्खियों में हैं. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. इन खबरों के साथ पढ़िए मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो) पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

पीएम मोदी आज 35 नई फसलों की वैरायटी को देश को समर्पित करेंगे. लंबे समय से स्थिर पेट्रोल के दाम में फिर इजाफा हुआ है. बीएसपी विधायक राम बाई सिंह अपने बयान के चलते सुर्खियों में हैं. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. इन खबरों के साथ पढ़िए मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

पीएम मोदी आज पेश करेंगे 35 नई फसलों की वैरायटी, 11 बजे किसानों से भी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के कृषि जगत को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. वे आज 35 नई फसलों की वैरायटी को देश को समर्पित करेंगे. इसके अलावा पीएम द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस रायपुर के नए परिसर का भी लोकार्पण किया जाएगा.

पेट्रोल की कीमतों में लगी आग, डीजल भी लगातार तीसरे दिन हुआ महंगा, जानें आज का रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में इजाफा होने के साथ ही देश में पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन (Fuel Price) के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. भारतीय तेल कंपनियों में लंबे समय से स्थिर पेट्रोल (Petrol) की कीमत में आज बढ़ोतरी की है. वहीं, डीजल (Diesel)के भाव भी लगातार तीसरे दिन बढ़े हैं.
 

Advertisement

MP: ‘आटे में नमक बराबर रिश्वत तो चलती है’, ग्रामीणों की शिकायत पर बसपा विधायक का तर्क

मध्य प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी (BSP) की विधायक राम बाई सिंह (MLA Ram Bai Singh) का कहना है कि आटे में नमक बराबर रिश्वत चल सकती है, अगर कोई 1000 रुपये तक रिश्वत लेता है तो कोई बुराई नहीं है लेकिन इससे ज्यादा ठीक नहीं है.

यूपी: IAS इफ्तिखारुद्दीन के सामने धर्म परिवर्तन का पाठ, वायरल वीडियो की हो रही जांच

उत्तर प्रदेश के आईएएस इफ्तिखारुद्दीन के कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें वह कुछ मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठे हैं और धर्म परिवर्तन के फायदे गिना रहे वक्ता को सुन रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो में आईएएस इफ्तिखारुद्दीन इस्लाम धर्म के प्रचार की बातें भी कर रहे हैं.

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी Inzamam ul Haq को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) को हार्ट अटैक आया है. सोमवार को इंजमाम उल हक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके बाद उनकी Angioplasty की गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement