गुड मॉर्निंग! आज 28 मई है. 1883 में आज के ही दिन महाराष्ट्र के भागुर में विनायक दामोदर सावरकर का जन्म हुआ था. वह क्रांतिकारी कवि और नेता थे. उन्होंने हिंदुत्व की फिलॉसफी को गढ़ा था. आइए, अब जानते हैं कि आज के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या है?
बुधवार की खास डिश और आरजेडी की पारिवारिक कलह... अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने तेज प्रताप याद को छह साल के लिए आरजेडी से निष्कासित किए जाने पर लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. आकाश ने कहा कि क्या तेज प्रताप ने कोई अपराध किया है?
पॉलिटिकल पॉट और पीएम मोदी के दौरे... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच दौरों पर नजरें रहेंगी. वह बंगाल के दौरे पर होंगे. इसके बाद सिक्किम जाएंगे. वह 29 मई को बिहार, 30 मई को उत्तर प्रदेश के कानपुर और 31 मई को मध्य प्रदेश के दौरे पर होंगे. इस दौरान वह करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और कई रोड शो भी करेंगे.
मॉनसून मिक्स... मौसम विभाग ने आज दिल्ली में आंशिक बदली छाने का अनुमान जताया है. दिल्ली में 29 और 30 मई को हल्की बारिश का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश में दो जून तक ओलावृष्टि का अनुमान है जबकि गुजरात में भी बारिश का अनुमान जताया गया है.
लीगल लस्सी और कोर्ट में आज खास क्या है... कर्नल सोफिया कुरैशी ने पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह की विवादित टिपप्णी मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है.
ऑपरेशन सिंदूर पोस्ट को लेकर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ मामले पर भी सुनवाई है.
दिल्ली हाईकोर्ट इलेक्टोरल बॉन्ड डोनेशन के जरिए कथित भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की याचिका पर भी आज सुनवाई करेगी.
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट लालू यादव, तेजस्वी और तेज प्रताप के खिलाफ सीबीआई की चार्जशीट की भी समीक्षा करेगा.
दिल्ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग इंस्टीट्यूट में तीन छात्रों की मौत के मामले में सीबीआई और एमसीडी की रिपोर्ट्स की कोर्ट समीक्षा करेगा.
दिल्ली की पटियाला हाउस की एनआईए कोर्ट परिवार से बात करने की तहव्वुर राणा की याचिाक पर आज सुनवाई करेगा.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई है.
सदर्न सिजलर्स... मैंगलुरु में तलवार से किए गए हमले में इम्तियाज की मौत हो गई और कालंदर घायल हो गए थ. इसके बाद वहां प्रदर्शन हो रहे है और न्याय की मांग की जा रही है.
कश्मीरी कहवा... जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह पर्यटन बढ़ाने के लिए आज गुलमर्ग में अहम मीटिंग करेगी.
भक्ति का तड़का और चारधाम यात्रा... एक दिन में 25000 से ज्यादा भक्तों ने केदारनाथ की यात्रा की. बद्रीनाथ और हेमकुंड की यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का तांता लग रहा है.
हीरो हलवा... पंजाब के फिरोजपुर के 10 साल के श्रवण कुमार को सेना ने सम्मानित किया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान श्रवण उनके गांव में तैनात जवानों के लिए पानी, लस्सी और बर्फ लेकर जाता था.
अब चलते-चलते... सावरकर का मशहूर कथन है कि हिंदुओं का एकमात्र भूगोल भारत की पवित्र भूमि है.
aajtak.in