News Menu 7 जून: बेंगलुरु भगदड़ पर कोहली के खिलाफ शिकायत, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का सफर आज से शुरू

बेंगलुरु में RCB की IPL जीत का जश्न अब एक दुखद घटना में बदल गया है. इस समारोह में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई. अब कर्नाटक के एक्टिविस्ट एचएम वेंकटेश ने क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ क्यूबन पार्क थाने में शिकायत की है. आरोप है कि कोहली ने समारोह में सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती.

Advertisement
विराट कोहली के खिलाफ शिकायत (फोटो: पीटीआई) विराट कोहली के खिलाफ शिकायत (फोटो: पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

गुड मॉर्निंग, 7 जून 1893 को दक्षिण अफ्रीका में एक युवा वकील मोहनदास करमचंद गांधी को, जो आगे चलकर 'महात्मा गांधी' बने, नस्लीय भेदभाव के चलते ट्रेन के फर्स्ट क्लास डिब्बे से जबरन उतार दिया गया, जबकि उनके पास वैध टिकट था. इस अपमानजनक घटना ने उनके भीतर न्याय के लिए अहिंसात्मक संघर्ष और सविनय अवज्ञा की आग जला दी. यही घटना आगे चलकर भारत की स्वतंत्रता संग्राम की नींव बनी. आइए देखें कि आजतक के न्यूज मैन्यू में आज क्या-क्या है.

Advertisement

जीत का कड़वा कप: बेंगलुरु भगदड़...

बेंगलुरु में RCB की IPL जीत का जश्न अब एक दुखद घटना में बदल गया है. इस समारोह में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई. अब कर्नाटक के एक्टिविस्ट एचएम वेंकटेश ने क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ क्यूबन पार्क थाने में शिकायत की है. आरोप है कि कोहली ने समारोह में सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती.

इसी बीच बेंगलुरु पुलिस ने RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले को मुंबई जाते समय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. उन्होंने गिरफ्तारी को 'गैरकानूनी' बताते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. DNA एंटरटेनमेंट के तीन स्टाफ भी हिरासत में हैं. RCB मैनेजमेंट, केएससीए और DNA एंटरटेनमेंट के खिलाफ भीड़ प्रबंधन में चूक को लेकर तीन FIR दर्ज की गई हैं.

कश्मीरी कहवा: कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल जिस वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, वह आज से यात्रियों के लिए खुल गई है. यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच सफर को बेहद कम समय में तय करेगी और जम्मू-कश्मीर की कनेक्टिविटी में नया अध्याय जोड़ेगी.

आस्था की खुशबू: ईद-उल-अजहा की तैयारियां

आज देशभर में ईद-उल-अजहा मनाई जा रही है. दिल्ली, यूपी और मुंबई पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. दिल्ली प्रशासन ने अवैध कुर्बानी पर रोक लगाई है और तयशुदा स्थानों पर ही कुर्बानी की अनुमति दी है. साथ ही, साफ-सफाई और सोशल मीडिया पर कुर्बानी की तस्वीरें साझा करने पर पाबंदी का निर्देश जारी किया गया है.

ग्लोबल घी: बांग्लादेश चुनाव की घोषणा

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस ने अप्रैल 2026 में राष्ट्रीय चुनाव कराने की घोषणा की है. उन्होंने यह बात एक राष्ट्रीय संबोधन में कही, जिसे लोकतंत्र की वापसी का संकेत माना जा रहा है. हालांकि, देश की मौजूदा राजनीतिक अशांति को देखते हुए यह घोषणा ज्यादा दिखावटी और दबाव में की गई प्रतीत होती है.

राजनयिक तड़का: कनाडा का G7 निमंत्रण

कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी G7 सम्मेलन में आमंत्रित किया है. यह दोनों देशों के रिश्तों में सुधार का संकेत है, जो जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल के दौरान तनावपूर्ण हो गए थे.

Advertisement

मथुरा मोती: बंदर का चोरी कांड सुलझा

मथुरा में एक अनोखी चोरी का रहस्य सुलझा- एक बंदर ने एक पर्यटक के पास से 20 लाख रुपये के गहने चुरा लिए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गहने बरामद कर लिए हैं. सवाल यह उठता है कि बंदर इन गहनों का क्या करता? मथुरा में अब यह मजाक बन गया है कि 'यहां बंदर भी सोने का शौक रखते हैं!'

और आखिर में: महात्मा का अपमान

गांधी ने अपनी आत्मकथा में लिखा, 'कांस्टेबल आया. उसने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे धक्का देकर डिब्बे से बाहर निकाल दिया. मेरा सामान भी बाहर फेंक दिया. मैंने दूसरी बोगी में जाने से मना कर दिया और ट्रेन चल दी. वो सर्दियों की रात थी और दक्षिण अफ्रीका के ऊंचे इलाकों में सर्दी बेहद कड़ाके की होती है. मारित्जबर्ग समुद्र तल से ऊंचाई पर स्थित है, इसलिए वहां ठंड बहुत ज्यादा थी. मेरा ओवरकोट सामान में था, लेकिन मैंने उसे मांगने की हिम्मत नहीं की, कहीं फिर से अपमानित न होना पड़े. इसलिए मैं ठिठुरता हुआ वहीं बैठा रहा.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement