एनसीपी (अजित पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने अजित पवार के विचार को लेकर पूछे गए एक सवाल पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि इस तरह के सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए. दरअसल, अजित पवार ने कबूल किया है कि उन्होंने लोकसभा में अपनी पत्नी को बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ाकर गलती कर दी, और ये कि राजनीति घर तक नहीं पहुंचनी चाहिए.
सुनील तटकरे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे जब एक पत्रकार ने उनसे अजित पवार के इसी बयान को लेकर सवाल किया कि क्या अजित पवार के विचार बदलने लगे हैं. इस पर सुनील तटकरे ने जवाब दिया, "विचार बदलने लगे हैं? क्या कह रहे हैं आप." उन्होंने कहा कि हमारी क्रेडिबिलिटी के बारे में सवाल मत कीजिए. उन्होंने कहा कि एनडीए में जाने का हमारा सचेत फैसला था, और हम इसी फैसले के साथ आगे बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें: 'पत्नी को बहन के खिलाफ चुनाव लड़वाना मेरी गलती थी', बोले अजित पवार, सुप्रिया सुले का भी आया रिएक्शन
सुनील तटकरे ने पत्रकार से कहा, "प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो डायलॉग होता है उसका (रिस्पेक्ट) किया जाना चाहिए. आप ऐसा सवाल कैसे कर सकते हैं. आपको ऐसा कैसे लगा?" कि (अजित पवार के विचार बदल रहे हैं). उन्होंने कहा कि इस तरह के सवाल मत कीजिए.
अजित पवार का कबूलनामा
अजित पवार ने हालिया लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी को बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ अमरावती सीट से मैदान में उतारा था. हालांकि, चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा और सुप्रिया सुले ने अच्छी जीत हासिल की. अजित पवार इन दिनों पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव पर फोकस करते हुए 'जन सम्मान यात्रा' निकाल रहे हैं.
अजित पवार ने इस दौरान एक सभा में कहा, "मैं अपनी बहन से बहुत प्यार करता हूं. राजनीति को घर तक नहीं ले जाना चाहिए. मैंने सुनेत्रा को अपनी बहन के खिलाफ खड़ा करके गलती की. ऐसा नहीं होना चाहिए था."
अजित पवार ने बताया कि सुनेत्रा को सुप्रिया के खिलाफ चुनाव लड़ाने का फैसला एनसीपी की पार्लियामेंट्री कमेटी का था. अब मुझे लगता है कि यह गलत था." उनके इस बयान के बारे में सुप्रिया सुले से भी पत्रकारों ने बात की. उन्होंने बताया कि उन्होंने टीवी नहीं देखा है और इसलिए उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: Exclusive: पिंक बस, पिंक जैकेट... 'जन सम्मान यात्रा' पर निकले अजित पवार, बताया क्या हैं इसके मायने
'जन सम्मान यात्रा' को मिल रहा जनता का समर्थन!
सुनील तटकरे ने यह भी कहा कि उनके अभियान, 'जन सम्मान यात्रा' को जनता की तरफ से पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही है. उन्होंने कहा कि चिंता हमारे लिए नहीं है बल्कि विपक्ष के लिए है, जहां पार्टी के अभिया को पूरा समर्थन मिल रहा है. अजित पवार गुट राज्य विधानसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए यात्रा शुरू की है, जिसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में दो-तीन रैलियां आयोजित की जाएंगी.
पार्टी का कहना है कि यह रैली हाइब्रिड मॉडल पर काम करेगी, जो विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर आयोजित होंगी. इस दौरान पार्टी का सरकारी योजनाओं, महिलाओं, युवाओं, किसानों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के लिए शुरू की गई योजनाओं का प्रसार किया जाएगा.
aajtak.in