नेशनल हेराल्ड केस: ED की अपील पर दिल्ली HC में सुनवाई जल्द, सोनिया-राहुल को राहत देने वाले फैसले को दी चुनौती

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट जल्द सुनवाई करेगा. ईडी ने अपनी अपील में ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को चुुनौती दी है, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत को खारिज कर दिया था. इस मामले की सुनवाई जस्टिस रविंदर दुदेजा की बेंच करेगी.

Advertisement
सोनिया-राहुल को राहत देने वाले फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती. (File photo: ITG) सोनिया-राहुल को राहत देने वाले फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती. (File photo: ITG)

नलिनी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया, राहुल गांधी और अन्य को राहत देने वाले ट्रायल कोर्ट के फैसले को ED ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर हाईकोर्ट जल्द ही सुनवाी करेगा.

दिल्ली होईकोर्ट में इस मामले पर जस्टिस रविंदर दुदेजा की सिंगल बैंच सुनवाई करेगी. ईडी ने ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दाखिल की है, जिसमें कहा गया था कि मनी लॉन्ड्रिंग का कोई आधार नहीं बनता.

Advertisement

ट्रायल कोर्ट ने पहले ईडी की शिकायत को ये कहते हुए खारिज कर दिया था कि आवश्यक स्वीकृति के बिना मामला आगे नहीं बढ़ सकता या अन्य तकनीकी आधारों पर. अब ईडी इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

ईडी का दावा है कि यंग इंडियन कंपनी के माध्यम से नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा करने की कोशिश की गई, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग की संभावनाएं हैं.

आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड-असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े इस मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर संपत्ति हस्तांतरण में अनियमितता के आरोप लगे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement