सावधान! एक्टिव मोड में मॉनसून... पहाड़ों पर मौसम का रेड अलर्ट, इन 5 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा और पश्चिम मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
Weather Update Weather Update

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

देश के अधिकांश राज्यों में मॉनसून एक्टिव मोड में है. हिमाचल प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक बारिश आफत बनकर बरस रही है. एक तरफ कुछ राज्यों में बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है. मौसम विभाग की मानें तो देशभर में मॉनसून पूर्ण रूप से सक्रिय है. IMD ने आज यानी 1 अगस्त को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है, जो अत्यधिक भारी वर्षा और संभावित बाढ़ के बढ़ते खतरे का संकेत देता है. 

इन 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मॉनसून अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश दौर लाने के लिए तैयार है, जिससे दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मध्य भारत में अगले 4-5 दिनों तक मॉनसून की सक्रियता जोरदार रहने का अनुमान है. मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा और पश्चिम मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र के लिए 1 से 3 अगस्त, तटीय कर्नाटक के लिए 1 अगस्त, पूर्वी मध्य प्रदेश के लिए 2 और 3 अगस्त, कोंकण, गोवा और पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए 3 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

इसके अलावा भारत के पश्चिमी तट पर सप्ताह के अधिकांश दिनों में भारी से बहुत भारी वर्षा होती रहेगी, जिसका असर तटीय और अंतर्देशीय दोनों क्षेत्रों पर पड़ेगा. इस लगातार बारिश से जलभराव और भूस्खलन जैसी घटनाएं देखने को मिल सकती है.

वहीं, पूरे उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में मध्यम बारिश और अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. इन राज्यों के निवासियों को मौसम पूर्वानुमान से अपडेट रहने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Advertisement

दिल्ली में तेज बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद में आज मध्यम बारिश होने के आसार हैं. दिल्ली और उससे सटे इलाकों में 2 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. उसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement